spot_img
Monday, December 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

हाथरस में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पलटने से परिवार के 4 लोगों की गई जान, जानें क्या था मामला

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिले के आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि कार पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, इस हादसे में कार चकनाचूर हो गई इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे की सूचना मिलने पर SDM, AASP और सीओ हाथरस भी मौके पर पहुंच गए। हादसे में घायल लोगों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

दिवाली पर सहारनपुर में दो बच्चों की हत्या से हड़कंप, गांव में छाया मातम

कार अनियंत्रित होकर पलट गई

पुलिस के मुताबिक, हादसा हाथरस जिले के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के केवलगढ़ी गांव के पास हुआ। एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कार की रफ्तार तेज थी। अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पूरा परिवार बुलंदशहर से घूमकर आगरा के कमला नगर लौट रहा था।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रवि पांचाल को आया फोन, धमकी भरे लहजे में कही ये बात

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts