spot_img
Saturday, May 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अब लाइनमैन की बचेएगी जान, IIT Kanpur ने तैयार की ऐसी डिवाइस…केस्को में सफल ट्रायल

kanpur News: अब ऊर्जा मंत्रालय ने अपने बहादुर लाइनमैन की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सर्दी-गर्मी या दिन-रात जब भी बिजली में कोई fault आता है तो लाइनमैन अपनी जान जोखिम में डालकर उसे सुधारते हैं। कई बार तो हादसों में उनकी जान भी चली जाती है। अब इस खतरनाक काम को सुरक्षित बनाने के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने IIT Kanpur के विशेषज्ञों से मदद ली।

एक साल तक किए गए शोध के बाद ‘switch guard’ नामक एक अद्भुत डिवाइस विकसित किया गया है। जो लाइनमैन की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इस डिवाइस का एक माह तक केस्को के New RPH Substation में ट्रायल हुआ और पूरी सफलता मिली। अब जल्द ही यह डिवाइस कानपुर के सभी सबस्टेशनों के साथ पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा ताकि लाइनमैन की जान को खतरे से बचाया जा सके।

Shutdown Panel में लगाई जाएगी breaker guard device

IIT Kanpur के शोधार्थी मनीष ने बताया कि पहले जब कोई कर्मचारी फाल्ट सुधारने के लिए काम करता था। तो सबस्टेशन में उसके साथ संवाद केवल मोबाइल के जरिए ही हो पाता था। कई बार कर्मचारी फाल्ट ठीक नहीं कर पाता था और सबस्टेशन से शटडाउन लिया जाता था जिससे कर्मचारी की जान तक जा सकती थी। अब सबस्टेशन में शटडाउन पैनल में ब्रेकर गार्ड डिवाइस लगाया जाएगा। मनीष के मुताबिक डिवाइस लगने के बाद एक हैंडल लॉक सिस्टम और एलईडी लाइट एक्टिव हो जाएगी। जैसे ही कर्मचारी खंभे पर चढ़ेगा ,डिवाइस में शटडाउन लिया जाएगा। जिससे हैंडल लॉक हो जाएगा और डिवाइस में लाल बत्ती जलने लगेगी।

यह भी पड़े: Kanpur News: प्लाट की जानकारी में लापरवाही, महिला ने तहसील में लेखपाल और संघ महामंत्री पर बरसाए थप्पड़ 

otp बताने के बाद ही चालू हो पाएगी लाइन

मनीष ने बताया कि जैसे ही कर्मी फाल्ट ठीक करके नीचे आ जाएगा और इसकी सूचना सबस्टेशन पर देगा तो डिवाइस पर एक बटन क्लिक करना होगा। बटन दबाते ही कर्मी के मोबाइल पर (यह मोबाइल नंबर स्विच गार्ड डिवाइस पर मैप्ड होगा) एक ओटीपी पहुंचेगा। ओटीपी को फिल करने के बाद कर्मी फाल्ट वाले स्थल से वापस सबस्टेशन आएगा। तब डिवाइस का हैंडल अनलॉक और फिर सप्लाई चालू हो जाएगी। उस समय डिवाइस में भी ग्रीन कलर की लाइट जलेगी।

गर्मी और बारिश में सबसे अधिक हादसे

केस्को के एमडी सैमुअल पाल ने कहा कि गर्मी और बारिश के मौसम में लाइनमैन से जुड़े हादसों की संख्या सबसे अधिक होती है। इन मौसमों में फाल्ट भी ज्यादा होते हैं। हालांकि, अब डिवाइस के इस्तेमाल से हादसों में काफी कमी आएगी और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

इसे भी पड़े: Amroha News: राहुल गांधी के दौरे से पहले अमरोहा में हाई अलर्ट, सुरक्षा के लिए हुए ये इंतजाम 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts