spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Indian Railways में भी लागू होगी हवाई जहाज जैसी लगेज सीमा, नियम तोड़ने पर छह गुना जुर्माना

Indian Railways Luggage Weight Limit: भारतीय रेलवे अब यात्रियों के सामान पर कड़े नियम लागू करने जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने यह व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान तय सीमा से अधिक सामान ले जाने पर अतिरिक्त शुल्क और भारी जुर्माना देना होगा। यह व्यवस्था बिल्कुल वैसी होगी जैसी हवाई जहाज में लगेज लिमिट को लेकर लागू है। प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, सूबेदारगंज और गोविंदपुरी जैसे बड़े स्टेशनों पर इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक लगेज तौलने की मशीनें लगाई जा रही हैं। इन मशीनों के जरिए हर यात्री का सामान प्लेटफॉर्म में प्रवेश से पहले तौला जाएगा और सीमा से अधिक पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

Indian Railways अधिकारियों का कहना है कि अब तक यात्री अधिक सामान लेकर यात्रा करते रहे हैं, लेकिन रेलवे अक्सर इस पर ढील देता आया था। नई व्यवस्था में यदि कोई यात्री निर्धारित सीमा से ज्यादा सामान लेकर चलता है और उसने पहले से बुकिंग चार्ज जमा नहीं किया है, तो उससे न केवल अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा बल्कि इस शुल्क का छह गुना तक जुर्माना भी लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, यदि किसी यात्री का सामान आकार में बड़ा है और ट्रेन की जगह अधिक घेरता है, तो भी उस पर कार्रवाई होगी, चाहे उसका वजन सीमा से कम ही क्यों न हो।

देश में पहली बार रेल पटरियों के बीच सोलर पैनल, वाराणसी बना ग्रीन एनर्जी की मिसाल

रेलवे ने यात्रियों की श्रेणीवार सीमा भी स्पष्ट की है। एसी फर्स्ट क्लास में एक यात्री अधिकतम 70 किलोग्राम तक सामान ले जा सकता है। एसी टू क्लास के लिए यह सीमा 50 किग्रा, एसी थ्री क्लास और स्लीपर क्लास के लिए 40 किग्रा, जबकि जनरल क्लास में केवल 35 किग्रा तक सामान की अनुमति है। यदि किसी यात्री को इस सीमा से अधिक सामान ले जाने की जरूरत हो, तो वह अग्रिम बुकिंग कर अतिरिक्त शुल्क जमा करके इसे वैध कर सकता है।

प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने जानकारी दी कि इस कदम का उद्देश्य ट्रेनों में भीड़भाड़ को कम करना और यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देना है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि लोग बड़े-बड़े बैग और बोरे लेकर ट्रेन में चढ़ जाते हैं, जिससे न केवल असुविधा होती है बल्कि सुरक्षा पर भी असर पड़ता है। नई प्रणाली से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी।

Indian Railways ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियम सभी पर समान रूप से लागू होंगे और किसी भी यात्री को छूट नहीं दी जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपने बैग का वजन जरूर चेक कर लें ताकि सफर के दौरान किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts