spot_img
Monday, September 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jalaun PET परीक्षा में फर्जीवाड़ा: बायोमेट्रिक जांच में पकड़े गए दो ‘मुन्नाभाई’

Jalaun PET exam Fraud: जालौन जिले में रविवार को आयोजित उत्तर प्रदेश स्तरीय प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) के दौरान प्रशासनिक सतर्कता की वजह से बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। बायोमेट्रिक जांच के दौरान दो अभ्यर्थियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जो किसी और की जगह परीक्षा देने आए थे। इनमें से एक आरोपी बिहार का रहने वाला अजीत कुमार है, जबकि दूसरा प्रयागराज निवासी मनोज कुमार बताया जा रहा है। प्रशासन ने दोनों को तुरंत हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, परीक्षा नियामक आयोग को पहले ही कुछ प्रवेश पत्रों के सत्यापन में गड़बड़ी की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बढ़ा दी और विशेष टीमों का गठन कर छापेमारी की। बायोमेट्रिक जांच में सामने आया कि पकड़े गए अभ्यर्थियों के दस्तावेज जाली थे।

Lucknow में मायावती की बड़ी बैठक, आकाश आनंद और अशोक सिद्धार्थ नदारद, बसपा संगठन में उठे सवाल

अजीत कुमार को Jalaun नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया। जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि अजीत सितंबर 2023 में आयोजित ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा भी जाली दस्तावेजों के आधार पर ‘आनंद कुमार’ के नाम से दे चुका है। इससे साफ है कि वह पहले भी कई बार परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर चुका है। वहीं, मनोज कुमार को उरई के एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया।

Jalaun पुलिस ने दोनों अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि ये आरोपी एक बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जो सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करता है। पुलिस दस्तावेज बनाने वालों और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

Jalaun के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि आयोग की सूचना पर विशेष निगरानी रखी गई थी। दोनों अभ्यर्थियों को जाली दस्तावेजों के आधार पर पकड़ा गया है। इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts