spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jaunpur में चाऊमीन में ज़हर मिलाकर मां ने बच्चों को खिलाया, एक की मौत, बाकी गंभीर

Jaunpur chowmein poisoning case: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से सोमवार को ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। शाहगंज थाना क्षेत्र के सबरहद गांव में एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद खौफनाक कदम उठाते हुए अपने तीन मासूम बेटों को चाऊमीन में ज़हर मिलाकर खिला दिया और खुद भी वही चाऊमीन खा ली। ज़हर का असर इतना घातक था कि छह वर्षीय बेटे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला और बाकी दो बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि ससुर की डांट से नाराज होकर महिला ने यह खतरनाक कदम उठाया। फिलहाल मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

ससुर से कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, सबरहद गांव निवासी मोनू की शादी नौ साल पहले जलालपुर की सविता से हुई थी। दंपती के तीन बेटे – आठ वर्षीय सत्या, छह साल का शिवम और आठ माह का शिवांश थे। मोनू रोज़गार के लिए बेंगलुरू में काम करता था जबकि सविता बच्चों के साथ गांव में रहती थी। सोमवार को किसी बात पर सविता ने बच्चों को डांटा तो उसके ससुर ने नाराजगी जताते हुए रोक दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी बढ़ी और बहू को ससुर की डांट बहुत नागवार गुज़री।

ज़हर खाकर सबकी हालत बिगड़ी

गुस्से में सविता ने घर में बने चाऊमीन में कीटनाशक मिला दिया और अपने तीनों बेटों को खिलाने के बाद खुद भी खा लिया। कुछ ही देर में सभी की हालत बिगड़ने लगी। बड़े बेटे सत्या को शक हुआ और उसने पास ही रहने वाले चाचा प्रेमचंद को बुला लिया। मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला और बच्चे अचेत पड़े हैं। तत्काल Jaunpur पुलिस को सूचना दी गई और एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में मौत, बाकी गंभीर

शाहगंज के निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद छह वर्षीय शिवम को मृत घोषित कर दिया। सविता और बाकी दोनों बेटों की हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही Jaunpur पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला घरेलू विवाद और ससुर की डांट से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। हालांकि अन्य पहलुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। वहीं, पिता मोनू को सूचना दी गई है और वह बेंगलुरू से घर लौट रहे हैं।

UP banks में 7200 करोड़ रुपये लावारिस, RBI के पास सुरक्षित – ऐसे वापस मिलेगी रकम

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts