spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान के साथ दौड़ेंगी ई-टैक्सियां, यात्रियों को मिलेगी 24×7 सुविधा

    Jewar Airport: Noida International Airport  ने एनसीआर क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ई-टैक्सी सेवा की शुरुआत का ऐलान किया है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) ने महिंद्रा लॉजिस्टिक्स मोबिलिटी के साथ समझौता किया है। यह टैक्सी सेवा एयरपोर्ट के संचालन के साथ ही चालू कर दी जाएगी

    24×7 सेवा और पर्यावरण पर ध्यान

    यह इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा यात्रियों को 24 घंटे उपलब्ध होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए टैक्सियां मोबाइल ऐप, वेबसाइट, एयरपोर्ट कियोस्क और 24/7 कॉल सेंटर के जरिए बुक की जा सकेंगी। यापल के सीईओ क्रिस्टॉफ श्नेलमैन ने कहा कि यह सेवा यात्री सुविधा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के लिए नए मानक स्थापित करेगी।

    यह भी पड़े: अमरोहा में बेखौफ घूम रहे बाइक चोर गैंग, 24 घंटे में आई दूसरी घटना, देखें CCTV फुटेज 

    फ्लीट का प्रारंभिक आकार और संचालन योजना

    फ्लीट का आकार यात्रियों की संख्या के आधार पर तय होगा। प्रारंभिक चरण में 1200 से अधिक ई-टैक्सियां चालू की जा सकती हैं। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 तक कमर्शियल उड़ानों की शुरुआत हो जाएगी। तब तक यह सेवा यात्रियों की प्रमुख परिवहन सुविधा बनेगी।

    कनेक्टिविटी और विकास योजनाएं

    जेवर एयरपोर्ट से नोएडा और दिल्ली की दूरी क्रमश 60 किमी और 80 किमी है। फिलहाल दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो यात्रियों को ग्रेटर नोएडा तक पहुंचाने का विकल्प देती हैं। लेकिन एयरपोर्ट से जुड़ने के लिए मेट्रो लाइन और रैपिड रेल जैसी योजनाएं अभी लंबी अवधि की हैं। ऐसे में शुरुआत में टैक्सी और बस सेवाओं पर निर्भर रहना होगा।

    इसे भी पड़े: Delhi School Bomb Threat: ‘बच्चों को अल्लाह की पवित्र ज्वाला में जलने….” धमकी भरे E-Mail ने मचाई पूरे दिल्ली में दहशत

    नोएडा एयरपोर्ट का विकास कई चरणों में होगा। पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल बनाया जा रहा है जो हर साल 12 मिलियन यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। चौथे चरण तक इसकी क्षमता 70 मिलियन यात्रियों तक बढ़ाई जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts