spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jhansi में सनसनी: कुएं से बरामद युवती की सिरकटी लाश, पुलिस अब तक पहचान में नाकाम

Jhansi beheaded corpse: झांसी जनपद के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब गांव किशोरपुरा के एक खेत में बने कुएं से एक युवती की लाश बरामद हुई। सबसे भयावह तथ्य यह रहा कि शव का सिर गायब था, जिसके कारण मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव के हिस्से निकाले और जांच शुरू की।

कुएं से उठी दुर्गंध, खुला रहस्य

बुधवार को विनोद पटेल के खेत में बने कुएं से अचानक तेज दुर्गंध उठने लगी। जब ग्रामीणों ने अंदर झांककर देखा तो बोरियों का पता चला। पुलिस को सूचना दी गई और टीम मौके पर पहुंची। कुएं से दो बोरियां बाहर निकाली गईं, जिनमें युवती के शरीर के टुकड़े रखे थे। इनमें धड़, हाथ और पैर बरामद हुए, लेकिन सिर कहीं नहीं मिला। बोरियों में ईंट और पत्थर भी भरे गए थे ताकि लाश पानी में ही दबकर रह जाए और आसानी से सामने न आए। मृतका की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष आंकी गई है।

पहचान की जद्दोजहद

सिर गायब होने से पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवती की शिनाख्त करना है। शव मिलने के बाद आसपास के कई गांवों में पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। पुलिस ने पास के थानों से लेकर सीमावर्ती जिलों जैसे ललितपुर और महोबा तक गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालने के लिए सूचना भेजी है। फिलहाल, कहीं से भी युवती की पहचान से जुड़ा सुराग नहीं मिला है।

तलाशी और जांच अभियान

Jhansi एसपी देहात डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शव का सिर तलाशने के लिए आस-पास के कुओं और तालाबों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही जंगलों में भी पुलिस ने कांबिंग करवाई है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और फिर उसके टुकड़े कर लाश को यहां लाकर फेंका गया।

गांव में दहशत, खुलासे की प्रतीक्षा

इस घटना ने ग्रामीणों में भय और सनसनी दोनों फैला दी है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिर किसने और क्यों इतनी बेरहमी से युवती की हत्या की होगी। Jhansi  पुलिस का कहना है कि मामले के जल्द खुलासे के लिए विशेष टीम बनाई गई है और हर पहलू पर जांच की जा रही है।

फिलहाल सिर मिलने और पहचान होने का इंतजार है, जिससे इस रहस्यमयी हत्या का सच सामने आ सके।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts