spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur : संदिग्ध हालात में घर के अंदर 2 युवकों की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस!

    Kanpur News : कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में देर रात कशी गांव निवासी अनिल और राज की संदिग्ध हालात में जलकर मौत हो गई।परिजनों ने जैसे ही यह दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया। गांव वालों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस के कई आला अफसर भी पहुंचे और किसी ज्वलनशील पदार्थ से युवकों की जलकर मौत होने की आशंका जताई।

    हालांकि, पूरे मामले पर परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्हें जलाकर मारा गया है। जानकारी के अनुसार अनिल की 24 अप्रैल को शादी थी, जिसके चलते मौसी का बेटा राज अनिल के घर अक्सर रात में रुक जाता था।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

    इस मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर खुद मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने आसपास के लोगों से पूछा कि दो युवक एक कमरे में जलकर मर गए। वह चीखें भी होंगे तो क्या किसी को उनकी आवाज भी नहीं सुनाई दी। इस पर कोई भी गांव वाला या आसपास के लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं थे।

    जेसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्थिति साफ हो सकेगी कि आखिर युवकों की कैसे मौत हुई है। वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

    घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति

    सेन पश्चिमपरा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि अनिल और राज मैकेनिक का काम करते थे। ऐसे में जहां पर यह लोग काम करते थे वहां पर भी साथ के लोगों से हम पूछताछ करेंगे। जबकि, युवकों की मौत के बाद से आसपास के गांव में भी दहशत का माहौल है और किसी तरीके की अव्यवस्था न हो इसके लिए कई थानों की फोर्स तैनात की गई है।

    पूरे मामले पर परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। परिजन बस यही कह रहे थे कि अपनों ने ही धोखे में अनिल और राज की जान ले ली। जिस कमरे में युवकों के शव मिले हैं पुलिस ने उस कमरे को भी पूरी तरीके से सील कर दिया है।

    कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों का कहना था कि युवकों के पास से जो मोबाइल मिले हैं उनकी भी हम जांच कर रहे हैं। साथ ही कमरे में ज्वलनशील पदार्थ कैसे पहुंचा, इसकी भी पड़ताल शुरू हो गई है।

     

    By Abhilash Bajpai

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts