spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur में बहन की गोद भरने के लिए भाई ने की हदें पार, पुलिस आई एक्शन में!

    Kanpur Kidnapping News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है। एक भाई ने दो साल के बच्चे का अपहरण इसलिए किया ताकि अपनी बहन की गोद भर सके। ससुराल वाले बहन को ताने न दे सकें। शादी के 18 साल बीत जाने के बाद भी संतान नहीं होने से आरोपी की बहन तनाव में रहती थी।

    बहन की गोद भरने के लिए भाई ने बच्चे का अपहरण किया था। रविवार को पुलिस मुठभेड़ में दोनों अपहरणकर्ता घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है ।

    फल का ठेला लगाने वाले के बच्चे को किया था अगवा

    फीलखाना थाना क्षेत्र स्थित मंडी में रहने वाले छोटू फल का ठेला लगाते हैं। बीते 24 फरवरी को उनका बेटा कार्तिक (02) घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो बाइक सवार बदमाश उसे उठाकर ले गए थे। छोटू की पत्नी गुड्डा देवी की तहरीर पर फीलखाना पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बच्चे की सकुश बरामदगी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया गया था। जिसमें पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले थे। इसके साथ ही पुलिस ने अपने खूफिया और मुखबिर तंत्र को भी लगाया था।

    पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे अपहरणकर्ता

    Kanpur में अपहरण का अनोखा मामला, बहन की गोद भरने के लिए भाई ने की हदें पार, पुलिस आई एक्शन में!

    डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्चे को ले जाते हुए दिखे थे। जिसमें बाइक का नंबर स्पष्ट दिख रहा था। जिसके माध्यम से पुलिस टीम मोटर साइकिल मालिक तक पहुंच गई। पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो भगवतदास घाट के पास पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस क जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रज्जन और पंकज बताया।

    बहन की गोद भरने के लिए दिया घटना को अंजाम

    रज्जन ने पुलिस को बताया कि मेरी बहन की शादी 2006 में हुई थी। शादी के 18 साल बीत जाने के बाद उसके कोई संतान नहीं थी। जिसकी वजह से ससुराल वाले बहन को ताने मारते थे। बहन लगातार डिप्रेशन में रहती थी। मैंने अपने दोस्त पंकज गुप्ता के साथ बहन के लिए बच्चे की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए हम लोगों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी तल की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बीते 24 फरवरी को फूलबाग सब्जी मंडी के पास कई बच्चे खेल रहे थे। एक छोटा बच्चा दिखा, उसके आसपास परिजन नहीं मौजूद थे। हम लोग मौका देखकर बच्चे को बाइक से उठा ले गए थे।

    बड़ी बहन से बच्चे के बदले वसूले पैसे

    रज्जन ने बताया कि हम दोनों अपनी छोटी बहन नीतू के पास बच्चे को लेकर पहुंचे। मैं पंकज और नीतू तीनों बड़ी बहन के पास बच्चे को लेकर पहुंचे। मैंने बड़ी बहन को बताया कि फतेहपुर में रहने वाली सीमा देवी से 4.5 लाख में खरीदा है। बहन को विश्वास दिलाने के लिए सीमा देवी के नाम से एक फर्जी सपथ पत्र भी बनवाया था। रज्जन ने बच्चे के नाम बड़ी बहन से आधे पैसे भी वसूल लिए थे।

     

    By Abhilash Bajpai

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts