spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

आधार कार्ड से सर्विलांस टीम ने खोला ब्लाइंड मर्डर, पत्नी ने कराई प्रेमी से पति की हत्या

Kanpur News: कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी पति को हुई तो पति ने विरोध करना शुरू कर दिया। प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी के प्रेमी ने अपने मित्र के साथ मिलकर बीती 29 दिसंबर को युवक की हत्या कर दी। सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। पास में मिले आधार कार्ड से मृतक युवक की शिनाख्त हुई। इसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से हत्या की परत दर परत खुलती चली गई जिसमें मृतक की पत्नी, उसका प्रेमी व प्रेमी के मित्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।हत्यारे प्रेमी की पत्नी महिला सिपाही है जो लखनऊ में तैनात है। इस हत्या के खुलासे में महिला सिपाही की भी अहम भूमिका रही।

आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान

बता दें कि, कल्याणपुर एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 29 दिसंबर को थाना चौबेपुर ग्राम मिघनीपुर में सुबह 10 बजे के करीब पुलिस को खेत में एक रक्त रंजित शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची जहां मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। मृतक के जेब से एक आधार कार्ड मिला। जिसमें मृतक की शिनाख्त लखनऊ डाकघर संविदा कर्मी आलोक वर्मा के रूप में हुई। इस हत्या के खुलासे में पुलिस की दो टीमें गठित की गई।

सिद्धनाथ मंदिर में बनेगा कॉरिडोर, विधानसभा अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

हत्यापोरी की महिला सिपाही पत्नी और मृतक की पत्नी सहेली

टीम ने हत्या का खुलासा करते हुए लखनऊ स्थित डाकघर में लिपिक के पद पर तैनात बाराबंकी निवासी मृतक की पत्नी प्रीति (32), उसके चौबेपुर मिघनीपुरवा निवासी हत्यारे अनुज कोरी (35)और इसी गांव के निवासी शिव शंकर (50) को गिरफ्तार किया। आरोपी अनुज कोरी की सिपाही पत्नी और आरोपी प्रीति 2019 से सहेली थीं। अनुज का प्रीति के घर आना जाना था जिस कारण अनुज और प्रीति के बीच प्रेम संबंध हो गए। इसकी जानकारी जब मृतक आलोक वर्मा को हुई तो उसने विरोध किया। प्रीति ने अपने साथ मारपीट और प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर आलोक को रास्ते से हटाने के लिए अनुज के साथ षड्यंत्र रच डाला। आरोपी अनुज मृतक आलोक वर्मा को अपने गांव चौबेपुर स्थित निघनीपुरवा बहाने से ले आया। मिघनीपुरवा निवासी अपने साथी शिव शंकर के साथ तीनों ने शराब पी। वहीं आलोक को अत्यधिक नशे में करने के बाद लोहे की फ़न्टी से मार मार कर हत्या कर दी।

मोदी सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, DAP फर्टिलाइजर के लिए मिला स्पेशल पैकेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts