spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सीसामऊ नाले का पानी गंगा में गिरने का मामला पंहुचा शासन, प्रशासन ने दिया ये बड़ा निर्देश

Kanpur News: कानपुर से निकले एशिया के सबसे बड़े सीसामऊ नाले पर रोक के बाद भी गंगा में गिरने का मामला शासन तक पहुंच गया है। शासन ने सीसामऊ नाला को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। नगर आयुक्त ने जलकल महाप्रबंधक को इसकी जिम्मेदारी दी है। इसके तहत जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने सीसामऊ नाला समेत कई नालों का निरीक्षण किया था। इस दौरान नाला सफाई में लगी कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को आदेश दिए कि सीवरेज न पंपिंग स्टेशन और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में लगे पंपों को चालू रखा जाए।

इसके साथ ही अतिरिक्त पंपों को भी रख लिया जाए। महाकुंभ से पहले इसकी पूरी व्यवस्था कर ली जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जलकल ने सभी नालों पर नजर रखने के लिए एक-एक अभियंता को जिम्मेदारी सौंप दी है।

देखें वीडियो….

पिता ने बेटी को पढ़ाई के लिए डांटा, नाराज छात्रा ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, क्या है मामला?

जलकल महाप्रबंधक ने नाला का किया निरीक्षण

जलकल महाप्रबंधक ने सबसे पहले सीसामऊ नाला का निरीक्षण किया, इस दौरान नाला बंद मिला। इसके बाद बाबा घाट, परमट घाट व गुप्तार घाट का निरीक्षण किया। यहां पर गंगा में जा रहे नाले बंद मिले। जलकल महाप्रबंधक ने बताया कि एक-एक अभियंता को नाला सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है। रोज ही नालों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही नालों पर अतिरिक्त पंप भी लगाए जाएंगे।

मनमोहन सिंह को लेकर BJP और कांग्रेस में घमासान, स्मारक स्थान पर चर्चा तेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts