spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    एक राष्ट्र, एक चुनाव देश के हित में होने की अपील, पूर्व प्रधानमंत्री का AI जनरेटेड विडिओ दिखाया गया

    Kanpur News: कानपुर में बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेई का AI के माध्यम से उद्बोधन का वीडियो दिखाया गया। कार्यक्रम में उनकी आवाज और चेहरे के हावभाव को एआई से जेनरेट कर एक राष्ट्र, एक चुनाव देश के हित में होने की अपील की गई। इस दौरान अटल बिहारी बाजपेई ने अपने पुराने स्टाइल में पूरा भाषण भी दिया। एआई द्वारा बनाए गए वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं इस सशक्त संदेश के माध्यम से पुनः आप लोगों के सामने उपस्थित हूं। विश्वविद्यालय द्वारा मुझे एक राष्ट्र, एक चुनाव पर बोलने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। इसके बाद उन्होंने पूरा संदेश दिया। करीब 3 मिनट तक उन्होंने संदेश दिया।

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: जल्द जारी होगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम, 27 अप्रैल से पहले जारी होने की संभावना

    एक राष्ट्र एक इलेक्शन से होने वाली खूबियां बताई

    यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक ने आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और एक राष्ट्र एक इलेक्शन से होने वाली खूबियां के बारे में मौजूद छात्रों का लोगों को बताया। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भी शामिल होने के लिए पहुंचे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन प्रभारी एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी सलिल बिश्नोई,सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, तीनों जिला अध्यक्ष और सभी भाजपा विधायक समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश के आर्थिक विकास को मिलेगी नई गति

    एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से शुरू की गई मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव होने से देश की आर्थिक विकास की ओर नई गति मिलेगी। वही मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एक चुनाव देश के लिए बहुत फायदेमंद है। बार-बार चुनाव होने से देश की आर्थिक व्यवस्था पर बहुत असर पड़ता है।

    Delhi Mayor Election में बीजेपी की निर्विरोध जीत, AAP ने लगाए बड़े आरोप

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts