spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News : अवैध अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों में मचा हड़कंप, कानपुर में स्वास्थ्य विभाग ने की ये बड़ी कार्रवाई

Kanpur News: इलाज के नाम पर लोगों को लूट रहे अवैध हॉस्पिटल्स व झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी क्रम में सरसौल में एसीएमओ डॉ, यूबी ङ्क्षसह की ओर से कई जगह पर छापेमारी की गई है। छापेमारी की सूचना पर कई संचालक अस्पताल और क्लीनिक का शटर गिराकर भाग गए थे। मौके पर मिले एक झोलाछाप व एक हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस भी जारी किया गया।

अस्पताल को दिया नोटिस  

एसीएमओ ने सरसौल में झोलाछाप व अवैध अस्पताल संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। सरसौल व पुरवामीर में की गई छापेमारी में बेसमेंट में संचालित नमामि हास्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मिला। जहां पर मौके पर मरीज नहीं मिले। अस्पताल में मौजूद कर्मचारी कोई कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद एसीएमओ ने अस्पताल संचालक को नोटिस दी और तीन दिन के भीतर कागजात दिखाने का समय दिया। वहीं पुरवामीर में झोलाछाप दिनेश को भी नोटिस जारी की गई है। अन्य लोग छापेमारी की सूचना पर दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए।

यह भी पड़े: Kanpur News: ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका से बदमाशों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, अर्धनग्न हालत में भागकर बचाई इज्जत 

कमियां मिलने पर दर्ज कराया जाएगा मुकदमा

एसीएमओ ने बताया कि सरसौल में नमामि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है। हॉस्पिटल से संबंधित कागजात नहीं मिले हैं। झोलाछाप दिनेश व नमामि अस्पताल को नोटिस जारी कर तीन दिन में पेपर्स दिखाने का समय दिया गया है। तीन दिन में जवाब नहीं मिलने पर हॉस्पिटल और क्लीनिक को सील करके उनको संचालित करने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी। जब इस संदर्भ में नमामि अस्पताल के संचालकों से कई बार फोन के माध्यम से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

यह भी पड़े: Noida News: तलाक और मानसिक तनाव से जूझ रही महिला ने की आत्महत्या, GIP मॉल से कूदकर दी जान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts