spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    संभल घटना के विरोध में उतरी चंद्रशेखर की पार्टी, राष्ट्रपति को सौंपा संबोधित ज्ञापन

    Kanpur News: आजाद समाज पार्टी ने आज कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धारणा प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष राम गोपाल गौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार माइनॉरिटी का लगातार शोषण कर रही है। साथ ही मस्जिदों के अंदर मंदिर की खोज करने से देश के मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच गहरी खाई खोद दी गई है । उन्होंने मांग करते हुए कहा कि देश को बांटने वाली इस सरकार की कार्यशैली की सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से जांच होनी चाहिए ।

    गलत मैनेजमेंट के कारण हुआ संभल में दंगा

    आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के संम्भल जनपद में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान उप्र सरकार के स्थानीय प्रशासन के गलत मैनेजमेन्ट के कारण वहां पर घोर अराजकता एवं दंगा हुआ । इस दंगे में चार नवयुवकों की जान चली गई एवं कई आम नागरिक और पुलिस कर्मी घायल भी हुए । अराजकता का वो माहौल बना की डर के कारण आज तक लोग घर से बाहर निकल नहीं रहे हैं पुलिस के अनुचित रवैये के कारण लोगों में भय बना हुआ है यहाँ की स्थिति आजतक बिग‌ड़ी हुई है बाहरी लोगों का आना जाना बन्द कर दिया गया है । स्कूल, कॉलेज एवं बाजार भी बन्द पड़े हुए है।

    Global Education Map: भारत के छोटे शहरों के विश्वविद्यालय और startups ने दुनियाभर में मचाई धूम, ग्लोबल मंच पर बढ़ रही पहचान

    ‘घरों में घुस घुसकर किया जा रहा गिरफ्तार’

    उन्होंने आगे कहा कि, आम जनता परेशान हैं, और पुलिस द्वारा अज्ञात के नाम पर घरों में घुस घुसकर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से खराब हो गई है । इसलिए आजाद समाज पार्टी द्वारा इस घटना की निष्पक्ष जाँच माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराये जाने की माँग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय कानपुर को दिया गया है। इसके साथ ही हम यह मांग भी करते है कि अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगों को न फसाया जाये और यहाँ के माहौल को शीघ्र ही भाई चारा का सन्देश देकर शान्ति एवं सद्भाव पूर्ण किया जाये।

    Farmers Protest: किसानों ने बदला आंदोलन का रुख, दिल्ली कूच का प्लान किया रद्द

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts