Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के कुरसौली गांव के महादेव मंदिर के सामने नहर में मछली शिकार कर रहे बच्चों को पान मसाला के झोले में एक नाल कटी सिंगल बैरल बंदूक मिली और झोले में ही 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 2 पीतल के जिंदा कारतूस मिले। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और राहगीरो की भीड़ इकठ्ठा हो गई, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बैग को कब्जे में लिया पुलिस
इसकी खबर जब ग्रामीणों को हुई तो मौके पर सूचना पाकर मंधना बिठूर थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और बैग को कब्जे में लिया। बैग के अंदर कल्याणपुर स्थित ज्वैलर्स की दो दुकानों के खाली ज्वेलरी पर्स भी मिले। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि चोरों ने किसी के घर में चोरी करने के बाद माल बैग के रखा होगा और कीमती चीजों को निकालने के बाद बैग नहर में फेंक दिया होगा।
लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में जांच में मिला भ्रूण, लोग देखकर रह गए हैरान, जानें पूरा मामला
नहर में पानी कम होने पर दिखा झोला
पनकी नहर में पानी कम होने से ग्रामीण बच्चे मछलियों का शिकार करते हैं। शिकार करते समय झोला दिखने के बाद झोला खोला तो होश उड़ गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मंधना अरुण कुमार सिंह ने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। हालाकि पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट बुलाए बिना सामान को कब्जे में लेकर चली गई।
शिक्षा के मंदिर में कानून की अनदेखी, गाजियाबाद स्कूल में बच्चों से कटवाए पेड़, देखें ये वायरल वीडियो