spot_img
Friday, May 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

रामा विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, मेधावी छात्रों को मिला स्वर्ण पदक 

Kanpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर पहुंचे और रामा यूनिवर्सिटी के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 80 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 41 छात्र-छात्राओं को रजत पदक प्रदान किए। दीक्षांत समारोह में 2023 और 2024 के कुल 1935 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर उन्होंने कानपुर के डॉ. बीएस कुशवाहा आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया।

निजी कारणों से नहीं शामिल हो पाई सुधा मूर्ति

बता दें कि, इस दौरान राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति को मानद उपाधि प्रदान की गई, लेकिन निजी कारणों से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं। दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे।

प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सीएम के कानपुर दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। यूनिवर्सिटी के चप्पे-चप्पे पर 800 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा जीटी रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर में रहेंगे।

महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने में जुटी सरकार, CM योगी बोले-पूरी दुनिया भारत की संस्कृति को देखेगी…

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts