spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

दरोगा के बेटे ने की हदें पार! महिला सिपाही से रेप करने का आरोप, मामला हुआ दर्ज 

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने ही मंगेतर पर रेप और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसका आरोप है कि मंगेतर ने उसके नाम पर 15 लाख का लोन कराकर पूरी रकम हड़प कर ली। पीड़िता ने मंगेतर के साथ ही उसकी मां महिला दारोगा के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी की मां लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह मूलरूप से अंबेडकर नगर की रहने वाली महिला सिपाही कानपुर कमिश्नरेट में तैनात है। चकेरी पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि इस साल मार्च में लखनऊ में तैनात महिला दारोगा ने उन्हें फोन कर अपने बेटे से शादी करने का प्रस्ताव रखा। महिला दारोगा ने 23 मार्च को महिला सिपाही को अपने चकेरी स्थित आवास पर बुलाकर बेटे से परिचय कराया। महिला सिपाही का कहना है कि वह मां-बेटे के झांसे में आ गई। महिला दारोगा के घर आना जाना शुरू कर दिया। इसी दौरान दरोगा के बेटे ने उससे फिजिकल रिलेशन बनाए। अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिया। इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई तो आरोपी ने जबरन गर्भपात तक करा दिया।

गाजियाबाद की farm lady… तालाब, सब्जियां और सिंघाड़े से हर साल ऐसे कमा रहीं 10 लाख रुपये

महिला दरोगा ने आरोपो को बताया निराधार

इतना ही नहीं मंगेतर ने उसके नाम पर बैंक से 15 लाख का लोन भी कराया और पूरी रकम खुद ही हड़प ली। इसके बाद 12 जुलाई 2024 को उसके साथ सगाई की। इस दौरान लगातार आरोपी उससे फिजिकल रिलेशन बनाता रहा। वहीं इस मामले में आरोपी मंगेतर की मां का कहना है कि आरोप निराधार हैं। उनका बेटा शादी करने को तैयार है। 27 नवंबर को शादी होनी थी। गेस्ट हाउस भी बुक था लेकिन उसने शादी से खुद ही इनकार कर दिया। एसीपी चकेरी दिलीप कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।

Farmers Protest: किसानों ने बदला आंदोलन का रुख, दिल्ली कूच का प्लान किया रद्द

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts