spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

इंटरसिटी ट्रेन के आगे कूदकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या, घरवालों ने पड़ोसियों पर लगाया ये बड़ा आरोप

Kanpur News: कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दंपती ने इंटरसिटी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पति ने पत्नी का हाथ पकड़ा और जब तक कोई समझ पाता तब तक वह ट्रेन के आगे कूद गए। घटना के बाद मृतक के घरवालों ने पड़ोसियों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।नपुर से

इंटरसिटी ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

दरअसल, भोगनीपुर में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक दंपती ने इंटरसिटी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक सोम शुक्ला (36) और उनकी पत्नी श्वेता शुक्ला भोगनीपुर के रैगवां के निवासी थे। यह पूरी घटना पुखरायां कस्बा स्थित मंडी मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां कानपुर से झांसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन के सामने कूदकर दोनों ने अपनी जान दे दी।

कानपुर में साइबर सुरक्षा का महाकुंभ,देश-विदेश के स्पेशलिस्ट जुटे, बैंकिंग से डिफेंस तक होगी सुरक्षा पर चर्चा

पड़ोसी को धमकी देने का लगाया गया आरोप

मामले को लेकर राहगीरों ने GRP को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले एक परिवार ने उनके भाई को लगातार धमकियां दी थीं, इसके चलते दंपती ने यह बड़ा कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में मातम छा गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

नोएडा में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार ने मारी ऑटो को जोरदार टक्कर

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts