spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur News: 2800 रुपये के विवाद में चचेरे भाई की कैंची से कर दी हत्या, दूसरा भाई भी घायल, क्या है मामला?

    Kanpur News: कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। साढ़ के देवषण गांव में 2800 रुपये के विवाद में युवक ने अपने चचेरे भाई के सीने में कैंची मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं बीच बचाव करने आया दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की मां आशा बहू है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की पत्नी गर्भवती थी और कुछ समय पहले ही उसकी डिलीवरी हुई थी।

    इसके बाद से उसका आशा बहू से सहायता राशि न दिला पाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था।

    जननी सुरक्षा योजना में मिलने वाली धनराशि को लेकर  विवाद

    साढ़ थाना क्षेत्र के देवषण गांव निवासी अवधेश सविता के परिवार में पत्नी राजेश्वरी व तीन बेटे आशू, अमन व कुनाल हैं। वह कई वर्षो से बिधनू कस्बा में मकान बनाकर रह रहे हैं। राजेश्वरी आशा बहू हैं। अवधेश के बड़े भाई रमेश सविता का भी परिवार गांव में ही रहता है। अवधेश ने बताया कि रमेश के बेटे मनोज की पत्नी ने चार साल के भीतर दो बेटों को जन्म दिया है। दोनों का प्रसव राजेश्वरी ने कराया था। उस समय मनोज ने एक भी रुपये नहीं दिए। उल्टा दो बार डिलीवरी होने के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली धनराशि न दिलाने की बात कहकर विवाद करने लगता था।

    यह भी पड़े: गाजियाबाद की farm lady… तालाब, सब्जियां और सिंघाड़े से हर साल ऐसे कमा रहीं 10 लाख रुपये 

    सैलून में रखी कैंची से किया हमला

    शुक्रवार देर रात उनके दोनों बेटे 28 वर्षीय आशू व 21 वर्षीय कुनाल गांव में थे। वहां मनोज फिर जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले 2800 रुपये के लिए विवाद करने लगा। बेटे ने इसका विरोध किया तो मनोज ने सैलून से कैंची लाकर दोनों बेटों पर हमला बोल दिया। कैंची कुनाल पेट और सीने में लगी। आशू के पेट व सिर में गहरे घाव हो गए। परिजन दोनों को भीतरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर कुनाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

    वही गंभीर हालत में आशू को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पड़े: Kanpur News: सलवार-सूट पहनकर लाखों की चोरी, ठेकेदार की मर्दानी चाल ने खोल दी पोल, 150 CCTV से हुआ पर्दाफाश 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts