spot_img
Sunday, January 11, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur Crime: कर्ज चुकाने के लिए बचपन के दोस्त ने ही हत्या कर फेंका था शव, पुलिस ने साथियों संग पकड़ा

Kanpur Crime: चकेरी के युवक की कन्नौज में हत्या कर शव बोरे में फेंकने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक के दोस्त ने कर्ज चुकाने के लिए साथियों के साथ मिलकर उसे मार डाला था। उसके बाद शव को काली नदी में फेंक दिया था। न्यू आजाद नगर सतबरी रोड निवासी 33 वर्षीय राजेश निषाद 28 दिसंबर को लापता हो गए थे। पुलिस ने जांच शुरू की तो राजेश के तीन दोस्त गोपाल नगर निवासी सोनू वर्मा, हालसी रोड निवासी शिवम गुप्ता और कन्नौज निवासी राज कश्यप को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपियों ने राजेश की हत्या कर शव कन्नौज की काली नदी में बोरे में बांधकर फेंकने की जानकारी दी। Kanpur  डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि राजेश में कुछ दिनों पहले प्लॉट बेचा था। सोनू वर्मा पर कर्ज था। जिसे चुकाने के लिए उसने राजेश से दस लाख रुपये की मांग की। राजेश ने रुपये देने से मना किया तो सोनू ने दोस्त शिवम और राज के साथ मिलकर गला कसकर राजेश की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने राजेश के शव को प्लास्टिक के बोरी में भरकर काली नदी में फेंक दिया। आरोपियों को अपहरण कर हत्या करने के आरोप में जेल भेजा गया है।

महिला मित्र से मिलवाने का झांसा दे ले गए थे कन्नौज

पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनू ने बीती 28 दिसंबर को राजेश को फोन कर बुलाया। राजेश के नशे में होने के बाद आरोपी महिला मित्र से मिलवाने का झांसा देकर उसे आरोपी राज कश्यप के यहां कन्नौज ले गए। जहां आरोपियों ने राजेश से दस लाख रुपये की मांग की। राजेश ने रुपये देने से मना किया तो आरोपियों ने राजेश पर ईट से हमला कर दिया।

दोस्ती का गला घोट सोनू बोला, हो गई गलती

सोनू ने बताया कि वह राजेश के बचपन का दोस्त था। वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। इस दौरान उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। जब लोगों ने उस पर रुपये लौटाने का दबाव बनाया तो उसने अपना काम बंद कर दिया। इस बीच राजेश ने अपना प्लॉट बेचा तो उसने कर्ज चुकाने के लिए उससे रुपये की मांग की। उसने रुपये देने से मना किया तो आवेश में आकर उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी।

Kanpur news: बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के यूपीआई से भुगतान लेने वालों की बढ़ेंगी मुसीबतें, देना पड़ेगा टैक्स

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts