spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: शादी में खुशियां मनाने जा रहे परिवार पर टूटा कहर, सड़क हादसे में कारोबारी समेत चार की मौत

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दिल दहलाने वाला हादला हुआ। तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। टकर इतनी जोर से हुई की हादसे में कारोबारी समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। चालक समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार कानपुर से ग्वालियर शादी में शामिल होने जा रहा था। घटना सहायल थाना क्षेत्र में गंगा बाबा मंदिर के पास की है। शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गई।

चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। कार में 7 लोग सवार थे। सभी कार के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया।इस हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी कपड़ा कारोबारी कृष्ण बिहारी (65) कार से सुबह 6 बजे अपनी पत्नी मधु (60), बेटे नीरज (45), बहू अर्चना, नाती ऋषभ (11) और ऋषि (7) के साथ बड़े भाई के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर जा रहे थे। ड्राइवर योगेश कार चला रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे लहरापुर में गंगा बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद पलटते हुए खाई में जा गिरी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया।

इसे भी पड़े: Amroha News: जुआरियों का बोलबाला, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल 

कार में फंस गया परिवार

सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। कृष्ण बिहारी और बेटे नीरज और नाती ऋषभ की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर घायल मधु देवी, अर्चना, ऋषि और चालक योगेश को एम्बुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में चारों को कन्नौज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मधु देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया।  सूचना पर परिजन रोते बिलखते हॉस्पिटल पहुंचे।

इस पर भी नजर डालें: Amroha News: रूह कपाने वाला अवैध हथियारों का प्रदर्शन जारी…युवक का वीडियो वायरल 

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कानपुर देहात से कृष्ण बिहारी चतुर्वेदी अपने भाई बड़े कौशल चतुर्वेदी के बेटे अमन की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ ग्वालियर जा रहे थे। इस दौरान परिवार के से साथ कानपुर से सुबह 6.30 बजे ग्वालियर के लिए निकले। सुबह 8 बजे के आसपास औरैया में हादसा हो गया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts