Kanpur fire:कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में रविवार रात एक जूता फैक्ट्री में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। यह फैक्ट्री एक बहुमंजिला इमारत में चल रही थी, जहां आग लगने के बाद हालात इतने बिगड़े कि दमकल की 10 गाड़ियों को सात घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना में मोहम्मद दानिश, उनकी पत्नी और तीन बेटियों की मौत हो गई। हादसे के वक्त पूरा परिवार ऊपरी मंजिल पर मौजूद था और बाहर नहीं निकल पाया।
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी, जहां फैक्ट्री के लिए केमिकल और अन्य सामान रखा गया था। कुछ ही मिनटों में यह आग पूरे भवन में फैल गई। लोगों के अनुसार इमारत में तेज धमाके भी हुए, जिससे अंदेशा है कि सिलेंडर ब्लास्ट हुए होंगे। देखते ही देखते आग ने तीसरी और चौथी मंजिल को भी चपेट में ले लिया, जहां दानिश का परिवार रह रहा था।
यूपी के कानपुर में 5 पांच मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग,
एक ही परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर दर्दनात मौत
बिल्डिंग के चौथे फ्लोर में आग लगने के समय फंस गया था परिवार
चमनगंज के गांधीनगर इलाके का मामला#Kanpur #Uttarpradesh #Fire #FireAccident pic.twitter.com/JK6TWdN1Wy
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) May 5, 2025
दमकल विभाग Kanpur को रात करीब 8.45 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद 9.15 बजे चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जैसे-जैसे स्थिति बिगड़ती गई, फोर्स बढ़ती गई और कुल 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। आग पर रात करीब एक बजे आंशिक रूप से काबू पाया गया, लेकिन रसायनों के चलते दोबारा आग भड़क गई। तब जाकर हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद ली गई और दोबारा प्रयास शुरू हुआ।
दमकल कर्मियों ने इमारत में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन दानिश (45), पत्नी नाजमी सबा (42), और बेटियां सारा (15), सिमरा (12) व इनाया (7) को नहीं बचाया जा सका। सुबह करीब साढ़े पांच बजे इन सभी के शव बरामद किए गए। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
Kanpur फायर विभाग के मुताबिक, इमारत में कोई अग्निशमन उपकरण नहीं था और न ही कोई इमरजेंसी निकास द्वार था। यह भवन तंग गलियों में बना था, जिससे दमकल वाहनों को भी पहुंचने में बाधा आई। अधिकारियों ने माना कि अगर इमारत में सुरक्षा मानकों का पालन होता तो शायद जानें बचाई जा सकती थीं।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। केमिकल, डेंड्राइड और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी से हालात और खराब हो गए। पुलिस और फायर विभाग पूरे मामले को गंभीरता से लेकर छानबीन कर रहे हैं।