spot_img
Saturday, July 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मछली दाने की आड़ में गांजा तस्करी का भंडाफोड़, इस पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Kanpur News: कानपुर में पुलिस ने 18 क्विवंटल गांजा बरामद कर गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तस्कर मछली और मुर्गी दाना के नाम पर बोरियों में भरकर डंपर से छत्तीसगढ़ से गांजा ले जा रहे थे। नारकोटिक्स सेल के इनपुट पर जाजमऊ पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। इसके साथ ही डंपर के ड्राइवर समेत 4 तस्करों को अरेस्ट किया है। छत्तीसगढ़ से लखनऊ गांजा की खेप जा रही थी।

जाजमऊ से 18.15 कुंतल गांजा बरामद

डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि नारकोटिक्स सेल और जाजमऊ पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर जाजमऊ से 18.15 कुंतल गांजा बरामद किया है। शातिर तस्कर छत्तीसगढ़ से सस्ती दर पर गांजा खरीदकर यूपी के कई जिलों में इसकी सप्लाई करते थे। नारकोटिक्स सेल के इनपुट के आधार पर जाजमऊ हाईवे पर चेकिंग के दौरान डंपर से गांजा बरामद किया है। डंपर चालक के साथ ही मादक पदार्थ लदी गाड़ी को स्कॉर्ट करके ले जा रहे कार सवार तीन तस्करों को भी अरेस्ट किया है।

Moradabad News: मुरादाबाद में चमत्कार, मुस्लिम समुदाय ने भी किया समर्थन, 143192 वोटों से जीत

कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले को लेकर तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम शिवानंद नगर थाना भनपुरी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के पुंडलीक, महाराजगंज के ग्राम नौबारार देवारा निवासी संतोष यादव, महाराजगंज के हेंगापुर गांव पोस्ट शागड़ थाना सिधारी निवासी राम सागर यादव और आजमगढ़ ग्राम गजेंद्र पट्टी भदौरा थाना अतरौलिया निवासी मंगेश यादव को अरेस्ट कर लिया। रायपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला पुंडलिक अपने डंपर से गांजा लेकर लखनऊ में डिलीवरी देने जा रहा था। इससे पहले कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। जबकि अन्य पकड़े गए तीनों संतोष, रामसागर और मंगेश यादव मादक पदार्थ तस्कर हैं। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

मछली और मुर्गी दाना ले जाने की बनवाई थी बिल्टी

जाजमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि शातिर तस्करों ने डंपर में मछली और मुर्गी दाना के नाम पर माल लादा था। इसी नाम पर बिल्टी भी बनवाई गई थी, लेकिन सटीक इनपुट पर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने डंपर रोक कर जांच शुरू की तो दंग रह गई। पूरा डंपर में रखी सैकड़ों बोरियों में गाजा भरा हुआ था। शातिर रायपुर से पूरा मामल सैकड़ों जिले के बॉर्डर से माल पार कराते हुए कानपुर पहुंच गए थे। बस अगले पड़ाव लखनऊ में माल की डिलेवरी करनी थी, लेकिन इससे पहले दबोच लिए गए।

गौतमबुद्ध नगर में BNS की धारा 163 हुआ लागू, चारो तरफ पुलिस की रहेगी नजर, जानें इसकी वजह

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts