Kanpur News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में जान गवाने वाले कानपुर के हाथीपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी के घर शुक्रवार को पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र पहुचे। उन्होंने शुभम के छाया चित्र पर भावुक होकर पुष्प अर्पित किया।
पूर्व राज्यपाल ने परिजन से की बातचीत
साथ ही शुभम के परिजनों के साथ बैठकर बातचीत की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने जिस तरीक़े से इस घटना को अंजाम दिया है वो बहुत दुःखद है। पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुभम की पत्नी को ढाढस बधाते हुए आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की बात कही।
पूर्व राज्यपाल ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि जो भी आतंकी हमले में शिकार हुए हैं उन सभी को शहीद का दर्जा मिले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को भी इस बात से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने शुभम के पिता से बातचीत के दौरान कहा कि पूरी तरह से आतंकवाद का सफाया हो। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।
Mayawati का बड़ा हमला: जनगणना पर भाजपा और कांग्रेस की राजनीति पर उठाए सवाल