spot_img
Friday, October 31, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    अक्षय तृतीया पर चढ़े सोने के दाम, आम जनता की पहुंच से बाहर हुआ सोना

    Kanpur News: अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा वर्षों पुरानी है। इस दिन को शुभ मानते हुए लोग आभूषण और धातु खरीदते हैं, लेकिन इस बार सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। बाजार में सोने के दाम करीब एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं, जिससे यह अब आम लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है।

    छोटे आभूषण तक ही सीमित रह गई बिक्री

    कानपुर नगर के एक प्रमुख ज्वैलर्स शोरूम में महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वे हर साल इस दिन सोना खरीदती थीं, लेकिन इस बार छोटे आभूषण तक ही सीमित रह गई हैं। शोरूम के मालिक ने बताया कि इस बार ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई है।

    उन्होंने कहा, “सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। पहले की तरह भारी खरीदारी नहीं हो रही है, लोग अब छोटे आइटम्स की ओर झुक रहे हैं।” बावजूद इसके, अक्षय तृतीया का आकर्षण अब भी बना हुआ है। लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ खरीदकर इस परंपरा को निभा रहे हैं।

    Barabanki new township: 160 एकड़ में होगा विकास, शालीमार लिमिटेड की योजना को मिली मंजूरी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts