spot_img
Saturday, September 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: गैंगरेप और हत्या के छह साल बाद मिला न्याय, 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज..एसे करती थी मदहोश

Kanpur News: कानपुर में एक छह साल पुराने मामले ने सनसनी फैला दी है। जहां एक महिला की रहस्यमय मौत के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोप है कि पड़ोसियों ने पहले महिला पर काला जादू किया फिर गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी। पति ने अदालत का दरवाजा खटखटाने के बाद इन आरोपों को उजागर किया जिसके आधार पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की है। मामले की जांच एक बार फिर से शुरू हुई है जिसमें कई रहस्यमय परतें खुलने की संभावना है।

काला जादू, टोटका और घर पर भभूत उड़ाने का वीडियो CCTV कैमरे में कैद

काकादेव थाना क्षेत्र के एक अधिवक्ता ने बताया कि उनके पड़ोसी राजेंद्र, रामकिशोर, उनकी पत्नी शुभांगी और उनके परिवार के अन्य सदस्य उनके खिलाफ रंजिश रखते थे। ये लोग अक्सर मारपीट करते, झूठी शिकायतें करते और परिवार को परेशान करते थे। इतना ही नही  वे काला जादू, टोटके और घर में भभूत उड़ाने जैसी हरकतें भी करते थे। जो उनके CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी। पड़ोसियो के इन लगातार झगड़ों से उनका पूरा परिवार परेशान और त्रस्त हो चुका था।

यह भी पड़े: Greater Noida News: सोसाइटी में मची अफरा-तफरी, पार्किग में भड़की आग ने मचाई तबाही…सामने आया ये VIDEO! 

 पत्नी की छत से गिरकर मौत होने की आशंका

17 दिसंबर 2018 को उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उन्हें आशंका थी कि पड़ोसियों से तंग होकर उनकी पत्नी की छत पर हार्ट अटैक के बाद गिरने से मौत हो गई, लेकिन 8 सितंबर 2020 को पड़ोसी महिला शुभांगी के देवर राजेंद्र ने गली में गाड़ी आगे लगाकर रोक लिया। गाली-गलौज और धमकी देते हुए कहा कि अपने सभी मुकदमे वापस ले लो नही तो तुम्हारी पत्नी का जो हाल किया है तुम्हारा भी वही करेंगे। पांच लाख रुपए शुभांगी और रानी को दे दो।

पड़ताल  पर पता चला कि गैंगरेप के बाद की गई हत्या

इसके बाद अधिवक्ता ने संदेह होने पर पड़ताल की तब सामने आया कि उनकी पत्नी की हार्ट अटैक से नहीं, गैंगरेप के बाद हत्या की गई थी। 17 दिसंबर 2018 को संदीप, अमित, प्रदीप, पंकज और कमलेश पीछे से घर में घुस आए थे। गैंगरेप करने के बाद उसका गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी थी। इस दौरान शुभांगी, रामकिशोर और राजेंद्र घर के पीछे से रेकी कर रहे थे। राजेंद्र की पत्नी रानी बाहर मेन गेट पर आने-जाने वालों की निगरानी कर रही थी। इससे संबंधित तमाम सारे साक्ष्य भी अधिवक्ता के पास हैं।

यह भी पड़े: kanpur News: बैड टच के खिलाफ चुप्पी तोड़ें,महिलाओं की सुरक्षा पर पुलिस की नई पहल..जानें क्या है मिशन शक्ति  

जांच के बाद होगी दोशियों पर कार्यवाही

अधिवक्ता की तहरीर पर काकादेव पुलिस ने राजेंद्र, कमलेश, रानी देवी, रामकिशोर, संदीप, अमित, प्रदीप, पंकज और शुभांगी देवी के खिलाफ गैंगरेप, हत्या और साजिश की धारा में FIR दर्ज की है। DCP Central दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज की गई है। छह साल पुराना मामला है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts