spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मौलाना चला रहा था ऑनलाइन ठगी का गैंग, 2 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

Kanpur News: कानपुर की कर्नलगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट और नेट बैंकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी सेंटर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक मदरसे के नाम पर आरोपी ठगी का गैंग चला रहे थे। जिसमें दिल्ली के हैकर भी शामिल है।

आरोपियों ने 32 लाख का किया फ्रॉड

मामले को लेकर पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने अब तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कई लोगों को अपना निशाना बनाया है। उनके अकाउंट से लाखों रुपए अपने खातों में ट्रांसफर किए हैं। हाल ही में आरोपियों द्वारा एक 32 लाख रुपए के फ्रॉड के मामले की भी पुलिस को जानकारी हुई है। डीसीपी का कहना है कि आरोपियों के गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Redmi का नया फोन 6 जनवरी को होगा लॉन्च! 13 हजार से भी कम है कीमत

इस तरह से ठगी को देते थे अंजाम

साथ ही साथ आरोपी मौलाना यतीम बच्चों को मदरसे में पढ़ने के नाम पर भी लोगो से मोटी रकम की ठगी करता था। बात दे कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अब तक इनके पास से 40 लाख से ज्यादा की ठगी और अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांजैक्शन कराया गया है।

पंचतत्व में विलीन हुए आर्थिक सुधारों के महानायक, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts