spot_img
Wednesday, September 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नाबालिग को अगवा किया और फिर पिटाई की, कब्जे से छूटने के बाद बच्चे ने किया ये बड़ा खुलासा

Kanpur News: कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पनकी में रुपए के लेनदेन के एक मामले में नाबालिग इंटर के छात्र को दबंगों ने अगवा कर लिया। आरोप है कि जंगल में ले जाकर कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं पैर में थूक कर उसे चटवाया और मुंह में तमंचा डालते हुए धमकी दी। कहा गया कि कहीं शिकायत की तो ठीक नहीं होगा। दबंगों के कब्जे से छूटने के बाद नाबालिग के परिवारीजनों ने पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस का कहना है की मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

नंगा करके पीटा और वीडियो बनाया गया

पनकी गंगागंज के जी ब्लॉक में रहने वाला 17 वर्षी किशोर इंटर का छात्र है। छात्र ने बताया कि मोहल्ले के पंकज ने शोभित पाल को पैसे उधार दिए थे, पंकज ने उससे कहा कि अगर शोभित मिले तो पैसे की याद दिला देना। इसी बात को लेकर दो दिन पहले शोभित से पंकज के पैसे देने के लिए कहा था। इस बात से शोभित भड़क गया और समझ लेने की धमकी दी थी। बीती 16 अक्तूबर की देर शाम घात लगाए बैठे शोभित ने अपने साथी सूरज मिश्रा, सोनू शर्मा और मंगल सिंह के साथ सड़क पर रोक लिया। इसके बाद तमंचा अड़ाकर उसे दबोच लिया।

साजिश या सिर्फ मजाक! शनिवार को 20 से ज्यादा विमानों में मिली बम की धमकी, इसके पीछे किसका हाथ?

शिकायत करने पर माता पिता की हत्या करने की दी धमकी

शोभित ने मुंह में तमंचा लगाकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। इसके बाद सूरज मिश्रा ने अपने पैर पर थूककर चाटने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद उसे बेरहमी से पीटा और वहां से फरार हो गए। धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो तुम्हारे माता-पिता की हत्या कर देंगे। पनकी पुलिस ने पीड़ित किशोर की तहरीर पर आरोपी शोभित पाल, सूरज मिश्रा, सोमू शर्मा और मंगल सिंह के खिलाफ मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, गाली-गलौज करने के साथ ही अपमानित करने की रिपोर्ट दर्ज की है।

नोएडा में बड़ी कार्रवाई: 3 दुकानों पर सीलिंग, 75 फ्लैट बायर्स को मिली रजिस्ट्री राहत!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts