spot_img
Monday, July 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका से बदमाशों ने किया दुष्कर्म का प्रयास, अर्धनग्न हालत में भागकर बचाई इज्जत

Kanpur News: कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र में  एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है की  ट्यूशन पढ़ाने निकली शिक्षिका को बदमाशों ने जबरन स्कूटी में बैठा लिया। इस दौरान उसके विरोध करने पर बदमाशों ने उसे घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने मनमानी करने से पहले उसे शराब पिलाने की कोशिश की, जब उसने इन सबका विरोध किया तो आरोपी ने शिक्षिका का मोबाइल भी तोड़ दिया।

जानें पूरा मामला

शोहदे के चंगुल में फंसी शिक्षिका ने अर्द्धनग्न हालत में घर से बाहर भागकर अपनी इज्जत बचाई। बदहवास शिक्षिका ने कुछ दूरी पर स्थित दुकान में बैठी महिला से मोबाइल मांगकर अपने भाई को सूचना दी। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

शिक्षिका की सहेली का भाई है आरोपी

मूलरूप से जिला औरैया निवासी शिक्षिका दामोदर नगर में भाई के साथ रहती है। शिक्षिका ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह घर से कुछ दूरी पर रहने वाले बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने निकाली थीं। सहेली का भाई वैभव जो उसका कई दिन से पीछा कर रहा था, एक अन्य युवक के साथ स्कूटी से आया और उसका रास्ता रोक लिया। दोनों युवक उसे सहेली से बात कराने का दबाव बनाकर जबरन बर्रा राम जानकी मंदिर के पास स्थित घर ले गए। घर पहुंचने से पहले ही साथ बैठा लड़का उतरकर चला गया, जबकि वैभव उन्हें अंदर कमरे में ले गया। पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि घर पर कोई नहीं था और जब उसने सहेली के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि वह अभी आएगी।

यह भी पड़े: Noida News: नोएडा में साइबर ठगी का नया तरीका, यूट्यूब लाइक्स से पैसे कमाने का झांसा देकर लोगों को ठगा 

शराब पीने से मना करने पर करने लगा अभद्रता

आरोप है कि वह सहेली के आने का इंतजार करने लगी, तभी आरोपी अंदर से शराब की बोतल और गिलास लेकर आया और बोला “दो घूंट पी लो ”  जब मना किया तो गालीगलौज पर उतार आया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें मारपीटा। उसने बचने के लिए फोन करने को उठाया तो आरोपी ने उसे भी तोड़ डाला।

इज्जत बचाने को अर्द्धनग्न हालत में भागी बाहर

पीड़ित शिक्षिका ने दर्ज एफआईआर में बताया कि आरोपी वैभव ने जबरन खींच कर उसके कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह खुद को बचाने के लिए रोते हुए बाहर भागी। कुछ दूरी पर स्थित एक किराना दुकान पर बैठी महिला से उसने मदद मांगी। शिक्षिका की हालत देख वहां बैठी महिला ने पूरी घटना सुनी और अपना फोन दिया। युवती ने अपने भाई को सूचना दी। इलाके के लोगों ने बताया कि जिस स्थिति में शिक्षिका बाहर की ओर भागी उसे देखकर किसी घटना का अंदेशा लगा। इस पर उन लोगों ने पुलिस को सूचना कर दी। जब तक बर्रा की पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी वैभव भाग निकला।

पुलिस की जांच जारी

शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी वैभव वर्मा व एक अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है की      “आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल शिक्षिका मजिस्ट्रेटी बयान कराने को तैयार नहीं है।”

यह भी पड़े: J&K News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर जोरदार हंगामा, मार्शलों तक को आना पड़ा आगे..जानें पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts