spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur News: होटल के कमरे में महिला मित्र के साथ पहुंचे युवक की रहस्यमय मौत, पुलिस जांच में उलझा मामला

    Kanpur News: कानपुर के हरबंश मोहाल इलाके में स्थित एक होटल में महिला मित्र के साथ गए 47 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान कमलेंद्र त्रिपाठी के रूप में हुई है। जो काकादेव के गीता नगर का निवासी था। घटना के बाद होटल स्टाफ और पुलिस के बीच हलचल मच गई।

    क्या हुआ होटल में?

    बुधवार सुबह करीब 10 बजे कमलेंद्र अपनी महिला मित्र के साथ MS Palace Hotel पहुंचा। दोनों ने अपनी पहचान पत्र दिखाकर कमरा नंबर 8 बुक किया। सुत्रों के मुताबिक कुछ देर बाद महिला होटल के रिसेप्शन पर पहुंची और मैनेजर को बताया कि कमलेंद्र का पैर फिसलने से वह गिर गए। इसके बाद महिला वहां से चली गई। होटल कर्मचारियों ने कमलेंद्र को अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

    पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच के दौरान कमरे से शराब की आधी बोतल, सिगरेट के टुकड़े और खाली गिलास बरामद किए। शुरुआती जांच में किसी संघर्ष के संकेत नहीं मिले लेकिन पुलिस इसे रहस्यमय मामला माना जा रहा है।

    यह भी पड़े: CYBER FRAUD: कानपुर में साइबर ठगों ने रिटायर डॉक्टर को बनाया शिकार, करोड़ो की ऐसे की ठगी 

    मृतक का पारिवारिक जीवन

    परिजनों ने बताया कि कई साल पहले कमलेंद्र की पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी और वापस नहीं लौटी। तब से कमलेंद्र अकेले रह रहे थे।

    पुलिस की कार्रवाई

    अपर पुलिस आयुक्त  हरीश चंदर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। महिला मित्र से पूछताछ की जा रही है और होटल प्रशासन को नोटिस जारी किया जाएगा। Police Commissioner ने सभी होटल मालिकों को निर्देश दिया है कि बिना ID और सत्यापन के किसी भी व्यक्ति को होटल में प्रवेश न दिया जाए। फिलहाल पुलिस मामले को सुलझाने में जुटी है।

    इसे भी पड़े: Kanpur News: पान मसाला फैक्ट्रियों पर राज्य कर विभाग का कड़ा पहरा, 24 घंटे तैनात अधिकारी 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts