spot_img
Saturday, September 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

kanpur News: इंसानियत हुई शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, सफाईकर्मी की सतर्कता से बची जान

kanpur News: कानपुर के अशोक नगर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुबह तड़के कुछ घंटे पहले जन्मी नवजात बच्ची को कोई कूड़े के ढेर में फेंककर चला गया। सुबह सफाई कर्मी हेमराज जब झाड़ू लगा रहे थे तभी किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी। इसके बाद तुरंत हेमराज ने बच्ची को कूड़े से उठाकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू की।

पहले लगा झोले में है प्लास्टिक की गुड़िया

सफाई कर्मचारी हेमराज ने बताया कि बच्ची को झोले में रखकर फेंका गया। उसे पहले अखबार के कागज में लपेटा गया था। इसके बाद झोले में रखकर फेंक दिया गया। उसका कहना है की ” पहले मुझे लगा कि प्लास्टिक की गुड़िया है, लेकिन जब वो रोने लगी थी तो मैंने झोला खोलकर देखा तो दंग रह गया। नवजात को देखकर आसपास मौजूद लोगों को इसकी सूचना दी।”

 अस्पताल के  वार्ड में शिफ्ट

क्षेत्रीय पूर्व पार्षद नमिता मिश्रा ने बताया कि सफाई कर्मी ने उन्हें जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो दिल दहल गया। बच्ची को झोले में भरकर नाली के किनारे फेंक दिया गया। बच्ची की सफाई कर, उसे कपड़े पहनाये और एंबुलेंस को सूचना दी। बच्ची को अभी हैलट के जच्चा-बच्चा वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया है।

फेंकने से कुछ घंटे पहले ही पैदा हुई बच्ची

नमिता ने बताया कि” बच्ची को देखकर लग रहा था कि उसका जन्म कुछ घंटे पहले ही हुआ है। पैदा होने के बाद नाभी से जुड़ा नाड़ा तक नहीं कटा हुआ था। उसकी सांसें बेहद धीमी चल रही थीं। वक्त रहते बच्ची को सफाई कर्मी ने देख लिया, ज्यादा देर होती तो कुत्ते भी नोंच सकते थे।”

पहले  कूड़े में पड़ी एक नवजात को कुत्तों ने नोच डाला था

कानपुर में ही बीती 9 मार्च को भी एक नवजात शिशु को कोई पालिथिन के अंदर रख कर कूड़े के ढेर में फेंक गया था।  नवजात को कुत्तों ने नोचकर जख्मी कर दिया। तभी एक महिला की बच्चे पर नजर पड़ गई और उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस की एक टीम तत्काल पहुंची और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया। पूरा मामला कानपुर के पनकी इलाके का था। इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि नवजात का जन्म कुछ ही घंटे पहले हुआ है। बच्चे के शरीर पर कटे हुए गंभीर निशान मिले थे, जिस पर 50 टांके लगाए गए थे। लोगों ने बताया कि बच्चे को कुत्तों ने नोचकर जख्मी कर दिया था।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts