spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur News: NHAI की लापरवाही से बड़ा हादसा, पुलिया पार करते समय गिरी 18 वर्षीय नेहा

    Kanpur News: खस्ता हाल कानपुर-लखनऊ हाईवे पर पुलिया धंसने से बड़ा हादसा हो गया। पुलिया से पैदल अपने खेतों की तरफ जा रही एक युवती स्लैब धंसने से तीस फीट नीचे जा गिरी। गंभीर रूप से घायल युवती को परिजन राहगीरों की मदद से आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए। जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।

    यह हादसा गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा गांव स्थित पुलिया पर हुआ। ग्रामीण हादसे के पीछे एनएचएआई की लापरवाही को जिम्मेदार मान रहे हैं।

    गड्ढे में पैर पड़ते ही धंस गई स्लैब

    त्रिभुवन खेड़ा निवासी फूलचंद्र की (18) वर्षीय बेटी नेहा शनिवार को हाईवे होते हुए अपने खेतों पर पैदल जा रही थी। त्रिभुवन खेड़ा पुलिया में कई जगह आर-पार गड्ढे हैं। नेहा पुलिया पार करते हुए जा रही थी तभी अचानक उसका पैर गड्ढे पर पड़ा और स्लैब धंस गया । नेहा करीब तीस फीट नीचे जा गिरी। हादसा देख राहगीरों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते काफी लोग एकत्रित हो गए।

    यह भी पड़े; Kanpur News: पत्नी पर अवैध संबंधों के शक में दिया दोहरे हत्याकांड को अंजाम, खुद फांसी पर झूला..जानें क्यो

    गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया गया रेफर

    हाईवे के किनारे गांव होने के कारण नेहा के परिजनों को सूचना दी गई। भीड़ ने उसे खाई से निकाला और सड़क पर लाए। तब तक पहुंचे परिजनों की मदद से उसे पास के ही एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नेहा की मां ने बताया कि बेटी के दोनों हाथ टूट गए हैं और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

    ओवर लोडेड वाहन चलने से खराब हुई पुलिया

    कानपुर -लखनऊ हाईवे पर उन्नाव से कानपुर के सेक्शन के बीच वैकल्पिक मार्ग होने के बाद भी इस सेक्शन पर जाम कम नहीं हो पा रहा है। गंगा बैराज होकर आने जाने वाले रूट पर सरैयां क्रॉसिंग का पुल निर्माणाधीन है, जिससे जाम के कारण लोग उधर से कम आ जा रहे हैं। शुक्लागंज गंगा पुल पर ट्रैफिक अधिक होने से जाम होता है। अगर गंगा बैराज मार्ग होकर निकलें तो सरैया क्रॉसिंग पर 45 मिनट तक जाम से जूझेंगे।

    इसे भी पड़े: Amroha News: मकान की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ जलकर राख..देखे वीडियो 

    अगर कैंट पुल होकर शुक्लागंज की तरफ बढ़े तो उन्नाव की रोड के कनेक्टिंग प्वाइंट पर फंस जाएंगे। इस वजह से उन्नाव से कानपुर सेक्शन पर लोग जाजमऊ वाले रास्ते से ही आ जा रहे हैं। बुंदेलखंड से आने जाने वाले हैवी लोडेड वाहन का लोड होने से कानपुर लखनऊ के बीच त्रिभुवन खेड़ा की पुलिया जर्जर होती जा रही है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts