spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: निष्पक्ष मतदान कराने को कल से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, आज शाम से थमेगा प्रचार

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में हाट सीट में सुमार कानपुर की सीसामऊ सीट पर प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम जाएगा। जिसकी वजह से प्रचार के आखिरी दिन सभी दल अपनी ताकत झोंकेंगे। वहीं मंगलवार को सुबह से ही पोलिंग पार्टियों को बूथस के साथ रवाना किया जाने लगेगा। जिसके बाद बुधवार सुबह सात से शाम पांच बजे तक वोट की चोट होगी। इस सीट पर 275 बूथस पर 2.71 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह से रोक

अर्द्धसैनिक बल और भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले 18 नवंबर को शाम पांच बजे से 20 नवंबर तक सार्वजनिक सभाएं नहीं होंगी। न ही ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित किया जाएगा।

यह भी पड़े: Ghaziabad News:रिश्तों का भयानक अंत…. भाभी और 3 महीने की बच्ची को बेहरामी से उतारा मौत के घाट, फरार आरोपी की जांच जारी

लाउडस्पीकर का प्रयोग और नारे लगाना वर्जित

18 की शाम से लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित होगा। ऊंची आवाज में चिल्लाना, नारे लगाना और लाउडस्पीकर से प्रचार/भाषण देना भी प्रतिबंधित रहेगा। प्रचार अवधि समाप्त के बाद आज रात 12 बजे से पुलिस अधिकारी सघन निरीक्षण करेंगे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) को 28 तक लागू कर दिया गया है। क्षेत्र में कोई बाहरी व्यक्ति रह भी नहीं सकेगा।

मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर लगाना होगा बस्ता

किसी भी राजनीतिक दल का उम्मीदवार मतदान केंद्र से 200 मीटर के अंदर चुनाव प्रचार कार्यालय, मतदान बूथ (बस्ता) नहीं खोलेगा। मतदाताओं को सवारी से नहीं ढोएगा। वहीं उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना हो जाएगी। नौबस्ता गल्ला मंडी से पोलिंग पाटियों को रवाना किया जाएगा। देर शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच जाएगी। अफसरों के मुताबिक नौबस्ता गल्लामंडी में तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पड़े: Amroha News: तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर..जानें पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts