spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur News: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्पेशल इंतजाम, पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाने पहुंची घर-घर

    Kanpur News : कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर इस बार उपचुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास इंतजाम किए गए। चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी। पोलिंग टीमें पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाने पहुंचीं घर-घर, जिससे उन्हें बूथ तक जाने की परेशानी नहीं उठानी पड़ी। गोपनीयता का पूरा ध्यान रखते हुए, इनका वोट घर पर ही डलवाया गया।

    93 वर्षीय रतन शुक्ला, जो चलने में असमर्थ हैं उन्होनें पहली बार घर पर वोट डालने का अनुभव किया। उन्होंने इस व्यवस्था को सराहा और खुशी जताई।

    पोस्टल बैलेट की दी गई सुविधा

    एआईजी स्टांप श्याम सिंह विसेन ने बताया कि कानपुर में 90 मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से मतदान का टारगेट था। जिसके लिए सात पोलिंग टीमों को लगाया गया। जिसमें 85 प्लस 56 और दिव्यांग 31 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान में चुनाव आयोग से जारी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया है। कमरे में पोस्टल बैलेट को कवर करके गुप्त तरिके से वोट डलवाए गए हैं। इस दौरान परिजन भी वहां नहीं रहे थे। इसी तरह 11 मतदान कर्मिको ने गुरुवार को फैसिलिटेशन सेंटर पर डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    यह भी पड़े: सर्दी की आहट..यूपी में सर्द हवाओं का असर, रात का तापमान 30°C से नीचे जाने क्या कहता है IMD 

    93 वर्षीय बुजुर्ग घर पर अपना वोट डालकर हुए खुश

    बूथ संख्या 203 के गांधीनगर निवासी 93 वर्षीय रतन शुक्ला ने पोस्टल बैलेट से वोट डाला। घर पर ही मतदान करने के बाद रतन शुक्ला ने बताया कि “वह चलने में असमर्थ हैं। पोलिंग टीम उनके घर आई और कमरे में गोपनीयता के साथ उनका मतदान संपन्न कराया। इस तरह की व्यवस्था से वह काफी संतुश्ट दिखे।”

    यह भी पड़े: Noida News: दिनदहाड़े भीख मांग रही महिला का बच्चा हुआ kidnap, पुलिस की चार टीमें जुटी तलाश में 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts