spot_img
Monday, July 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

बर्थडे पार्टी के बाद पैसे देने को लेकर मचा बवाल! नशे में बदमाशों रेस्टोरेंट कर्मचारियों को जमकर पीटा

Kanpur News: देश में आए दिन बदमाशों की गुंडागर्दी की खबरे आती रहती है, वहीं अब यूपी के कानपुर से एक मामला आया है, यहां बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में पूरी रात जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के मुताबिक, खाने के बाद पैसे देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां बदमाशों ने पूरी रात बैठक रेस्टोरेंट में उत्पात मचाया। इस दौरान नशे में धुत बदमाशों ने बैठक रेस्टोरेंट में मौजूद कई लोगों की जान लेने की कोशिश भी की। ये बदमाश रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी को घंटों पीटते रहे। जब किसी ने उसे बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उसे भी नहीं बख्शा। बताया जा रहा है कि खाने के बाद पैसे देने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद नशे में धुत बदमाशों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की पिटाई कर दी।

अब्बास अंसारी की सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव? ओपी राजभर का आया बड़ा बयान

घटना का वीडियो हुआ वायरल

रेस्टोरेंट में कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो रेस्टोरेंट में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुंडों ने ग्वालटोली पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। इस दौरान बदमाश लगातार डीएसपी को बुलाने की धमकी देते नजर आए। फिलहाल पुलिस ने गुंडों को हिरासत में ले लिया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पाकिस्तान को चीन से मिलने जा रहा J35 Fighter Jet, जानें इससे कितना ताकतवर होगा पाक?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts