spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर वासियों को नये साल पर मिलेगा बड़ा तोहफा, डबल डेकर ई-बसों की होगी खरीदारी, इस रूट पर कर पाएंगे सफर

Kanpur News: नए साल यानि की 2025 में कानपुर से लखनऊ तक चार डबल डेकर ई-बसों का संचालन करने की योजना बनाई गई है और इसको लेकर तैयारियां भी की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम विभिन्न रूटों पर बसों के संचालन की कवायद कर रहा है। 20 बसों की खरीदारी होनी है। इनमे से चार बसें कानपुर से लखनऊ अप-डाउन करेंगी। बसों की खरीदारी दिसंबर तक हो जाएगी। कानपुर- लखनऊ रूट पर सफर करने वालों को नए वर्ष के तोहफे के रूप में ये बसें मिलेंगी।

भविष्य में ऐसी बसों की संख्या और बढ़ेगी

लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। ऐसे में भविष्य में ऐसी बसों की संख्या और बढ़ेगी। ई बसों का संचालन अभी महानगरों में हो रहा है। जल्द ही ई बसों का संचालन एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने के लिए किए जाने की योजना है। कोशिश है कि एक बार चार्ज होने के बाद बस आसानी से दूसरे शहर पहुंच जाए और फिर वहां चार्ज होने के बाद मूल डिपो तक आ जाए।

UP Politics : सपा सांसद इकरा हसन ने की सभा, सरकार के इशारे पर ही सपा जनप्रतिनिधियों को भेजा जा रहा जेल

हाईवे पर ही बनाए जाएंगे ई-चार्जिंग स्टेशन

जरूरत पड़ने पर उन्हें हाईवे पर ही चार्ज किया जा सके, इसके लिए ही जगह-जगह ई चार्जिंग स्टेशन भी बनाये जाने हैं। इससे न सिर्फ वायु प्रदूषण नियंत्रण होगा बल्कि रूटों पर एसी बसों की संख्या भी बढ़ जाएगी। इसी के साथ ही अब उप्र राज्य परिवहन निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ के आदेश के बाद डबल डेकर ई बसों के संचालन की योजना भी अमल में लाने की प्रक्रिया शुरू की है।

एक बार चार्ज होने पर 160 किलोमीटर का सफर तय करेगी ई-बस

परिवहन निगम से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक जो बसें खरीदी जाएंगी वह एक बार चार्ज होने पर 160 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेंगी। कानपुर को चार बसें मिलेंगी। बसों की खरीदारी से पहले ही ये तय हो जाएगा कि उन्हें झकरकटी बस स्टेशन से चलाया जाएगा।

Jhansi News: ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की सांप काटने से निकली चिखें..चैकिंग करने पर सामने आया हैरान करने वाला सच

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts