spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

घर के पास ही QR कोड स्कैन कर जमा करिए हाउस टैक्स, 20 हजार घरों में लगेंगे कोड

Kanpur News: हाउस टैक्स जमा करने के लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे ही जमा कर सकेंगे। साथ ही यदि आपके घर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाला नहीं आ रहा समेत कोई दिक्कत है तो उसका समाधान भी नगर निगम आपके घर पर ही करेगा। हर घर के बाहर एक बार कोड और एक क्यूआर कोड लगाया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चार वार्डों को लिया गया है। एक-एक बैंक एक वार्ड में क्यूआर और बार कोड लगाएगा। 31 मई तक यह काम पूरा करने के बाद शहर भर में इसे लागू किया जाएगा।

चार बैंक को दिए गए एक-एक वार्ड

नगर निगम मुख्यालय में नगर आयुक्त सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त आवेश खान, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। नगर आयुक्त ने बताया कि चारों बैंकों को एक-एक वार्ड दिया जाएगा। हर घर में एक क्यूआर कोड हाउस टैक्स जमा करने के लिए लगाया जाएगा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही लोगों का हाउस टैक्स खुद ब खुद आ जाएगा। आसानी से घर बैठे हाउस टैक्स जमा हो जाएगा।

Shahjahanpur में वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन: गंगा एक्सप्रेसवे पर दिन-रात की लैंडिंग से बढ़ी सैन्य तैयारी

पानी व अन्य शिकायतें भी होंगी हल

दूसरा बार कोड सफाई के लिए लगाया जाएगा। डोर टू डोर कूड़ा उठाते ही सफाई कर्मचारी स्कैन करेंगे। जिससे नगर निगम मुख्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में हर घर कूड़ा उठान की जानकारी आ जाएगी। कूड़ा उठते ही जेडएसओ व नगर निगम कंट्रोल रूम में मैसेज आ जाएगा। बार कोड स्कैन करके शहरवासी कूड़ा उठान न होने, गंदगी, लाइटिंग, आईजीआरएस, नगर निगम की एप और वेबसाइट में जाकर कोई भी समस्या बता सकेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि बैंक के काम को देखकर आगे के कामों पर निर्णय लिया जाएगा। अगर ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।

वार्ड में तीन जगह होगी बायोमीट्रिक हाजिरी

चारों बैंक की ओर से हर वार्ड में तीन जगह बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए स्थान बनेगा। हर सफाई कर्मचारी की सुबह आते वक्त, आठ और 11 बजे हाजिरी होगी। इससे सफाई कर्मचारी की ड्यूटी से लेकर आने जाने की स्थिति साफ हो जाएगी। बायोमीट्रिक हाजिरी लगने से सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी को लेकर किसी तरह का हेरफेर नहीं कर सकेंगे। नगर आयुक्त सुधीर कुमार का कहना है कि नगर निगम ने शहरवासियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए नई पहल की है। इसके लिए चार बैंकों को चार वार्ड दिए गए है। अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।

Rajbhar की ‘बंदूक जाति’ वाली थ्योरी: बयान से फिर मचा सियासी बवाल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts