spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    खादी ग्रामोद्योग के वरिष्ठ प्रबंधक के पास मिले आय से अधिक 22 लाख, विजिलेंस ने दर्ज कराया मुकदमा

    Kanpur News: खादी एवं ग्रामोद्योग के वरिष्ठ प्रबंधक के पास आय से अधिक रुपये मिलने पर कानपुर सेक्टर सतर्कता अधिष्ठापन विभाग (विजिलेंस) ने जांच पूरी करने के बाद मुकदमा दर्ज किया है। शासन से इस मामले में जांच कराई जा रही थी। जिसके बाद कार्रवाई की गई। कानपुर सेक्टर सतर्कता अधिष्ठापन के प्रभारी निरीक्षक महामाया प्रसाद सिंह ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उत्तर प्रदेश शासन सतर्कता अनुभाग 4 में 31 मई 2021 को हरिश्चन्द्र मिश्र वरिष्ठ प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग मुख्यालय कानपुर के विरुद्ध खुली जांच के आदेश सतर्कता अधिष्ठान को दिए गए। खुली जांच की गई और 15 जुलाई 2024 को शासन को आख्या प्रेषित की गई।

    चेक अवधि के मध्य हरिश्चन्द्र मिश्र वरिष्ठ प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा लोकसेवक के रूप में कार्यरत रहते हुए जांच के लिए निर्धारित की गई। अवधि में अपनी आय के समस्त ज्ञात व वैध स्रोतों से कुल 72,46,904 लाख रुपये की आय अर्जित की तथा इस अवधि में इनके द्वारा परिसंपत्ति के अर्जन पर व भरण-पोषण पर किया गया।

    Ghaziabad News: Livingstone Society की लिफ्ट में फंसे 7 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाई जानें…देखें पूरा वीडियो

    जांच के दौरान सही ब्योरा न देने पर हुई कार्रवाई

    बता दें कि, कुल व्यय 94,27,158 रुपये पाया गया। इस प्रकार जांच के लिए निर्धारित की गई अवधि में हरिश्चन्द्र मिश्र द्वारा ज्ञात व वैध स्रोतों से अपनी आय के सापेक्ष 21,80,254 लाख रुपये अधिक होना पाया गया जो उनकी आय व वैध स्रोतों से अर्जित आय से अनानुपातिक है। इस व्यय तथा परिसंपत्ति के अर्जन के संबंध में हरिश्चन्द्र मिश्र ने कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। इस प्रकार जांच में हरिश्चन्द्र मिश्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

    इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

    कानपुर सेक्टर सतर्कता अधिष्ठापन थाने में दर्ज मुकदमे में 13(1)(बी) यानि यदि कोई लोक सेवक बेईमानी से या धोखाधड़ी से किसी संपत्ति का दुरुपयोग करता है या अन्यथा उसे अपने उपयोग के लिए परिवर्तित करता है और धारा 13 (2) यानि कोई लोक सेवक जो आपराधिक कदाचार करेगा, उसे कम से कम एक वर्ष के कारावास से सात वर्ष तक का हो सकेगा।

    Global Education Map: भारत के छोटे शहरों के विश्वविद्यालय और startups ने दुनियाभर में मचाई धूम, ग्लोबल मंच पर बढ़ रही पहचान

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts