spot_img
Monday, November 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

नौकरी के नाम पर रुपये मांगने का आरोप, अम्मा कैंटीन अनिश्चितकालीन के लिए बंद

Kanpur Crime : कानपुर नगर निगम मुख्यालय में संचालित अम्मा कैंटीन को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है। एक महिला द्वारा कैंटीन संचालिका पर नौकरी लगवाने के नाम पर 30 हजार रुपये ऐंठने का आरोप लगाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। महापौर प्रमिला पांडेय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कैंटीन बंद कराने और जांच के आदेश दिए हैं।

महिला ने लगाए गंभीर आरोप

जवाहर नगर निवासी उर्मिला शर्मा ने 5 जनवरी को महापौर से मुलाकात की और शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि कैंटीन संचालिका रुचि गुप्ता ने नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये लिए थे। नौकरी न लगने पर जब उर्मिला ने रुपये वापस मांगे, तो रुचि और उनके पति पवन ने उन्हें धमकाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी।

महापौर ने दिए जांच के आदेश

महापौर प्रमिला पांडेय ने शिकायत को गंभीर मानते हुए तत्काल अम्मा कैंटीन बंद करने के निर्देश दिए। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कैंटीन संचालिका को पत्र के माध्यम से तलब किया गया है। कैंटीन के बंद होने से नगर निगम कर्मचारियों सहित आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : मौनी अमावस्या पर विशेष सुरक्षा व्यावस्था, महाकुंभ मेंला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित

कैंटीन में प्रतिदिन सैकड़ों लोग नाश्ता और भोजन किया करते थे। प्रभारी केयरटेकर रामजी अवस्थी ने बताया कि जांच के बाद महापौर प्रमिला पांडेय कैंटीन पुनः खोलने के संबंध में फैसला लेंगी। फिलहाल कैंटीन संचालन ठप है, और इस मामले में आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts