spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

कानपुर मेट्रो की बड़ी छलांग, IIT से सेंट्रल स्टेशन तक दिसंबर से अंडरग्राउंड सफर

Kanpur News: दीपावली के मौके पर त्यौहार की ख़ुशी के अलावा कनपुरिया लोगों के लिए एक और खुशखबर है। इंडस्ट्रियल सिटी के लोग अब मेट्रो ट्रेन से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक आसानी से पहुंच सकेंगे। मेट्रो जल्द ही नए रूट पर दौड़ने वाली है। अभी तक लाखों लोग IIT से लेकर मोतीझील तक मेट्रो से सफर कर रहें थे। अब आने वाले दिसंबर माह से उन्हें मेट्रो का रोमांचकारी सफर करने का मौका मिलेगा।

सुरंग के रास्तों होगा सफर

दरअसल, मोतीझील के आगे मेट्रो प्रशासन की ओर से 5 नए स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। इन स्टेशनों की खास बात यह है कि ये सभी अंडरग्राउंड बने हुए हैं, जबकि अभी तक कानपुर में मेट्रो एलीवेटेड ट्रैक पर ही दौड़ रहीं थी। अब दिसंबर से करीब 20 लाख की आबादी सुरंग के रास्तों का सफर कर सकेगी।

क्या रहेगा रुट डिजाइन? 

यूपीएमआऱसी के आला अफसरों के मुताबिक मोतीझील से जैसे ही मेट्रो आगे बढ़ेगी तो ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से मेट्रो क़ो रैम्प मिल जाएगा। इसके बाद सीधे मेट्रो चुन्नीगंज स्टेशन पहुंचेगी, फिर वहां से नवीन मार्केट,बड़ा चौराहा और उसके बाद नयागंज से सीधे मेट्रो कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर रुकेगी। यहां मेट्रो से आने वाले यात्री अगर कानपुर से कहीं बाहर जाना चाहतें हैं तो उन्हें अपनी ट्रेन पकड़ने में भी बहुत आसानी हो जाएगी।

2025 तक नौबस्ता पहुंचाने का दावा

यूपीएमआऱसी के अफसरों का दावा है, कि “आने वाले सितंबर 2025 तक मेट्रो से कानपुर के आमजन सेन्ट्रल स्टेशन से लेकर नौबस्ता तक सफर कर सकेंगे। वहीं सेंट्रल स्टेशन तक जहां मेट्रो टनल के रास्ते से गुजरेगी वहीं उसके आगे बनने वाले सभी स्टेशन एक बार फिर एलीवेटेड हो जाएंगे। इन स्टेशन क़ो भी बनाने का काम जोरों पर है।”

यह भी पड़े: Agra: काजल अग्रवाल के नाम पर ठगी, 35 हजार रुपए की मांग और कार्यक्रम में हंगामा

कानपुर में दो कॉरिडोर बनाये गए

उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के आला अफसरों ने बताया कानपुर में मेट्रो के स्टेशस को बनाने के लिए वह ट्रैक बिछाने के लिए दो कॉरिडोर बनाए गए हैं। पहले कॉरिडोर में जहां मेट्रो का संचालन आईआईटी से नौबस्ता तक होगा। वहीं दूसर कोरिडोर में मेट्रो सीएसए विवि से बर्रा आठ तक जाएगी। दोनों कॉरिडोर पर लगातार युद्धस्तर से कवायद जारी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts