spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

अधूरी LLB डिग्री के लिए CSJMU ने दिया आखिरी मौका, 3000 छात्रों छात्राओं की अधूरी है डिग्री

UP News : छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसजेएमयु) के तीन हजार छात्र-छात्राओं को अपनी डिग्री पूरा करने का अंतिम मौका मिला है। विवि प्रशासन ने एलएलबी के इन छात्र-छात्राओं को विशेष बैक पेपर परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका दिया है, जिनकी निर्धारित छह साल की अवधि में डिग्री पूरी नहीं हो पाई है। एक बैक-पेपर की वजह से अधूरी रह गई डिग्री को पूरा करने के लिए छात्र-छात्राएं सबमिशन कर सकते हैं। फरवरी में इन छात्रों की स्पेशल बैक पेपर भी सामान्य विषम सेमेस्टर परीक्षा के साथ कराया जाएगा।

तीन हजार छात्र-छात्राओं की डिग्री अधूरी

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया और इटावा में स्थित विधि महाविद्यालयों में करीब तीन हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं, जिनकी डिग्री पूरी नहीं हो सकी है। एक या दो बैक-पेपर क्वालीफाई न होने और निर्धारित छह साल की समयावधि पूरी होने के कारण इन छात्रों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है। ऐसे छात्र लगातार विवि के कुलपति, परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार के समक्ष एक मौका देने की गुहार लगाते चले आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कानपुर से लापता युवक की हत्या, कन्नौज में बोरे में मिला शव

28 से होंगी एलएलबी की परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि सात जनवरी तक एलएलबी, बीएड, एमएड की विषम सेमेस्टर के लिए सबमिशन चल रहा है। स्पेशल बैक वाले अभ्यर्थी भी इसके साथ ही सबमिशन कर सकते हैं। एलएलबी की परीक्षाएं 28 जनवरी से हैं। तृतीय और पांचवें सेमेस्टर में स्पेशल बैक पेपर देने वाले अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। चौथे व छठवें सेमेस्टर में बैक वाले अभ्यर्थियों को सम-सेमेस्टर परीक्षा का इंतजार करना होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts