spot_img
Friday, November 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur में त्योहारों पर चलेंगी 300 स्पेशल बसें, चालकों, परिचालकों की छुट्टियां रद्द

Kanpur News: दीपावली और भैया दूज के साथ छठ पूजा पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने 300 विशेष बसों को उतारने का बड़ा फैसला लिया है। ये बसें 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेंगी। कानपुर के झकरकटी बस अड्डा समेत कई अड्डों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा।

29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक छुट्टियां रद्द

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने आदेश में कहा है कि 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक किसी भी परिवहन चालक, परिचालक, अधिकारी को छु्ट्टी नहीं मिलेगी और कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। झकरकटी बस अड्डे पर हर समय 20 बसें रिजर्व रहेंगी और जिस क्षेत्र के यात्री अधिक होंगे, वहां तुरंत रवाना की जाएगी।

  डिपो या वर्कशाप में नही बल्कि बस उतरेंगी सड़क पर 

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधकों को कई क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात किया गया है जो व्यवस्था को बनाए रखेंगे। स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कोई भी बस डिपो या वर्कशाप में नहीं रहेगी, सभी बसों को रूट पर भेजना होगा। कंडक्टरों को कैश जमा करने की सुविधा भी 24 घंटे रहेगी। कमांड कंट्रोल रूम के नम: 1800-180-2877 वाट्सएप नंबर 94150-49606 पर यात्री अपनी समस्या बता सकेंगे।

यह भी पड़े: Greater Noida: ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण का नया रुट, अब वृंदावन जाना हुआ आसान 

मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रोत्साहन भत्ता के तौर पर 10,000 रुपये और सेवा प्रबंधकों को 5000 रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा चालकों, परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि “जो चालक, परिचालक 12 दिनों तक प्रतिदिन प्रतिदिन 300 किमी बस संचालन करेगा, उसे 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 4200 रुपये एकमुश्त मिलेगे। 13 दिन बस संचालन करने वाले को 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 5200 रुपये एकमुश्त मिलेंगे।”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts