Kanpur News: सीएम ग्रिड योजना फेज-1 और 2 के तहत 10 सड़कों के निर्माण की तैयारियों के बीच नगर निगम ने फेज-3 के तहत भी तीन सड़कें बनवाने का प्रस्ताव तैयार कर अर्बन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी (यूरिडा) को भेजा। यूरिडा ने सहमति जताते हुए इसे स्वीकृति के लिए Kanpur नगर विकास विभाग भेजा है।
इन सड़कों का होना है निर्माण
सीएम ग्रिड योजना-3 में घंटाघर से नरोना चौराहा, मुरे कंपनी, घसियारी मंडी होते हुए घंटाघर तक 3200 मीटर लंबी सड़क शामिल हैं। इसके निर्माण की अनुमानित लागत 54.40 करोड़ रुपये है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शासन में मुहर लगते ही डीपीआर बनाई जाएगी। स्वरूप नगर स्थित रोड को सीएम ग्रिड योजना में शामिल किया गया है। स्वरूप नगर स्थित रोड को सीएम ग्रिड योजना में शामिल किया गया है।
Namo Bharat train: अब दिल्ली से मेरठ तक का सफर और भी आसान, जानिए किराया
इसी तरह बर्रा में सचान चौराहे से हरमिलाप मिशन स्कूल, रतनलालनगर तक की 2900 मीटर लंबी सड़क निर्माण का 49.30 करोड़ और स्वरूप नगर स्थित लिटिल फॉक्स स्कूल से आर्यनगर चौराहा होते हुए बंग भवन व राजीव पेट्रोप पंप से आर्यनगर चौराहा होते हुए गैस्ट्रोलिवर हॉस्पिटल तक 2200 मीटर लंबी सड़क प्रस्तावित है।
Kanpur नगर विकास विभाग भेजी गई फाइल
यूटिलिटी डस्ट सहित सड़क के निर्माण की अनुमानित लागत 37.40 करोड़ रुपये है। इस प्रकार 141.10 करोड़ रुपये से 8.3 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है। यूरिडा के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रस्ताव को शासन से स्वीकृत कराने के लिए नगर विकास विभाग के विशेष सचिव के पास भेजा है।