spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

kanpur में चोरों का खौफ, मोबाइल-चूड़ी की दुकान और घर को बनाया निशाना, लाखों का माल उड़ाया

kanpur News: चोरों ने दो दुकान और एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया। जाजमऊ वाजिदपुर में एक घर से लाखों रुपये के जेवर चोरी हो गए है। बताया जा रहा है की वहीं नौबस्ता में मोबाइल शॉप में चोरों ने  लाखों रुपये की कीमत के मोबाइल पार कर दिए थे। उसी रात अनवरगंज में चूड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी चोरी कर ली थी। पीड़ितों ने घटना की जानकारी होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अलमारी का लॉकर तोड़ लाखों के जेवर चोरी

वाजिदपुर जाजमऊ निवासिनी वंदना ने बताया कि 12 अक्टूबर को वह अपने पुत्र का जन्मदिन मनाने के लिए जेठानी के घर गई थी। छोटी बहन सरिता सुवदीनपुरवा गई थी। वहा से 14 अक्टूबर को दोनों घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला अपनी चाबी से नहीं खुल रहा था। फिर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। 20 अक्टूबर को करवाचौथ के दिन जब अलमारी खोली तो उस में से लाखों के जेवर गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मोबाइल शॉप में लाखों की लुट

सागरपुरी निवासी अमित गुप्ता की नौबस्ता हमीरपुर रोड पर बसंत विहार में बउवा टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। अमित ने बताया कि” गुरुवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर गए थे। शुक्रवार सुबह दुकान पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था। पीछे की दीवार में सेंध लगी थी। कीमती मोबाइल व नगदी सहित 2 लाख का माल गायब था।” नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि “दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। बीते वर्ष दुकान में हुई चोरी में दो चोरों को जेल भेजा जा चुका है।”

यह भी पड़े: प्रयागराज महाकुंभ 2025,पहली बार बनेगा “Zero Animal Zone,” करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम 

चूड़ी की दुकान का ताला तोड़कर चोरी

अनवरगंज थानाक्षेत्र के फूलवाली गली निवासी मो उमर उर्फ बब्लू ने बताया कि उनकी चूड़ी की दुकान है। रोज की तरह बुधवार रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद जब गुरुवार सुबह पहुंचे तो चोरी का पता चला। दुकान का ताला तोड़कर गल्ले से हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी चेक किए। इस संबंध में अनवरगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि “पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts