spot_img
Thursday, July 31, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

फर्जी प्रेस आईडी के साथ कानपुर का अस्पताल मालिक गिरफ्तार, विवादों से रहा पुराना नाता

Kanpur Hospital : मुंबई में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होष फाख्ता हो गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस में कानपुर का एक डॉक्टर फर्जी पत्रकार बनकर घुस गया और उल्टे-सीधे सवाल पूछने लगा। शक होने पर मुंबई पुलिस ने डॉ. शक्ति भार्गव को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. शक्ति यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं और एक निजी अस्पताल के मालिक भी हैं। कानपुर में इस मामले की चर्चा जोरों पर हो रही।

कई डॉक्टरों का कहना है, डॉ. शक्ति का विवादों से पुराना नाता रहा है। पहले भी वह कई ऐसे कारनामे कर चुके हैं, जिसमें उनकी किरकिरी हुई। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कानपुर कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ना ही अभी तक मुंबई पुलिस ने उनसे कोई संवाद किया है।

पुलिस को शक, योजना बनाकर कांफ्रेंस में पहुंचे डॉ. शक्ति

मुंबई पुलिस के आला अफसरों ने मंगलवार को डॉ. शक्ति भार्गव से कई सवाल पूछे, जिसमें अधिकतर सवालों के डॉ. भार्गव ने गोलमोल जवाब दिए। वह बार-बार कहते रहे कि गृहमंत्री के सामने कानपुर की लाल इमली मिल का मुद्दा लेकर पहुंचे थे। वहीं, अब पुलिस को शक है कि डॉ. भार्गव प्रेस कांफ्रेंस में किसी योजना के तहत पहुंचे थे। उन्होंने खुद को पत्रकार बताया था।

यह भी पढ़ें : विश्वविद्यालय में सीनियर्स का आतंक,रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर्स की बेरहमी से पिटाई, जानें 

2019 में भाजपा प्रवक्ता पर फेंका था जूता

कानपुर शहर के कई डॉक्टर्स ने बताया कि डॉ. शक्ति भार्गव ने साल 2019 में दिल्ली में भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता पर जूता फेंक दिया था। इसी तरह कुछ साल पहले वह अपने ही अपहरण की कहानी भी रच चुके हैं। चर्चा है, जल्द ही कानपुर पुलिस भी मामले का संज्ञान लेकर डॉ. शक्ति भार्गव से पूछताछ कर सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts