spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kanpur News : चमड़ा कारोबारी के घर में 90 लाख की चोरी, चोरों ने सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया वारदात को अंजाम

    Kanpur News : थाना जाजमऊ के डिफेन्स कॉलोनी इलाके में रहने वाले प्रसिद्ध चमड़ा कारोबारी जावेद आलम के घर में नकाबपोश चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जावेद आलम ने बताया कि चोरों ने उनके घर से 2.50 लाख रुपये की नकदी और 1 किलो सोने के आभूषण चुरा लिए। चोर घर में पीछे के सटे मकान की छत से घुसे थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरा को देख चोर थोड़े सतर्क हो गए, लेकिन फिर भी उन्होंने उसे बंद कर दिया और चोरी को अंजाम दिया।

    बगल के घर में भी चोरों का आतंक, स्कूली बैग चोरी

    वहीं, जावेद आलम के घर के पास रहने वाले बैंक असिस्टेंट मैनेजर (रिटायर्ड) विपिन चंद्र मिश्रा के घर में भी उसी रात चोरों ने धावा बोला था, लेकिन उनके घर से चोर कोई क़ीमती सामान नहीं ले पाए। हालांकि, चोर ने उनके बच्चे का स्कूली बैग चोरी कर लिया और बैग में रखी कॉपी किताबों को छत पर फेंक दिया।

    कारोबारी की पत्नी विधायक की हैं ननद, जांच में जुटी पुलिस

    जावेद आलम की पत्नी शमीम बानो, पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की बहन और वर्तमान विधायक नसीम सोलंकी की ननद हैं, जो इस घटना को लेकर खासा चर्चा का विषय बन गई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद जाजमऊ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

    यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में कारखाने में लगी आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों को पकड़ने के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, और लोग सुरक्षा के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरों को पकड़ने की उम्मीद जताई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts