spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News : जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, 9 कर्मचारी गैरहाज़िर…

Kanpur News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अभियंता मंडलीय सिंचाई कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कार्यालय में भारी लापरवाही देखने को मिली। कुल 14 कर्मचारियों में से 9 कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी दफ्तरों में अनुशासनहीनता और लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यालय पर उठे सवाल

निरीक्षण के दौरान न केवल कर्मचारी अनुपस्थित मिले, बल्कि कई आवश्यक रजिस्टर और दस्तावेज भी अद्यतन स्थिति में नहीं थे। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़ें : अखिलेश का तंज… ‘रिपीट’ बोले शाह, दिल में था ‘डिलीट’! सीएम योगी पर हमला

जितेन्द्र प्रताप सिंह ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। यदि कोई कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतता है, तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts