spot_img
Tuesday, September 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News : सपा विधायक थाने में धरने पर बैठे, बोले करो गुंडई लाठी मरवाओ

Kanpur News : कानपुर में शुक्रवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर फजलगंज थाने में धरने पर बैठ गए। उन्होंने इसका वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में विधायक थाने के अंदर जमीन पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में सपाई भी थाने में धरने पर बैठ गए।

क्या था पूरा मामला 

वीडियो में थानाध्यक्ष विधायक से कह रहे हैं कि बात मानिये सर। इस पर विधायक ने कहा कि गुंडई करोगे तो करो। अब हम जमीन पर बैठ गए तो बैठ गए। लाठी मरवाओ। विधायक ने बताया कि दर्शनपुरवा के एक परिवार में मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद मैं और सीसामउ विधानसभा सीट से उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी सांत्वना देने पहुंचे थे। जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो किशोर गुप्ता हमें सिर्फ घर दिखाने गया था। इतने में पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई। विधायक किशोर कुमार को छुड़ाने गए थे, लेकिन पुलिस ने विधायक की भी नहीं सुनी।

सपाइयों ने घेरा थाना, बैठे धरने पर

विधायक के धरने पर बैठने पर बड़ी संख्या में सपाई थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया। सुरक्षा के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं सपा विधायक ने कहा कि मेरे कार्यकर्ता का चालान करोगे तो मेरा भी चालान काटना पड़ेगा। ये उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts