spot_img
Thursday, October 16, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    कानपुर में दिखी चोरों की तबंगई, 24 घंटे में दूसरी चेन लूट कर लुटेरों ने पुलिस को दी चुनौती

    Kanpur : फजलगंज थानाक्षेत्र में हुई चैन लूट की घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि काकादेव में दूसरी चेन लूट की घटना कर लुटेरों ने पुलिस को चुनौती दे दी। शहर के पॉश इलाके पांडु नगर में बाइक सवार लुटेरों ने घर के बाहर खड़ी फाइनेंसर की पत्नी के गले में झपट्टा मारकर चेन लूट ली। महिला के शोर मचाने पर लुटेरे तेज रफ्तार में बाइक पर भाग निकले। महिला ने स्कूटी से पांडु नगर नगर से एवन मार्केट काकादेव तक करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक लुटेरों का पीछा किया, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे। काकादेव पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।

    घर के बाहर स्कूटी लेकर खड़ी थी महिला

    पांडु नगर एच-2 स्थित मदर टेरेसा एजुकेशन सेंटर के पास रहने वाले फाइनेंसर अमरेश रघुवंशी ने बताया कि पत्नी शिप्रा को बेटी मान्या के साथ खरीदारी करने बाजार जाना था। शाम करीब 5:30 बजे शिप्रा स्कूटी लेकर घर के बाहर बेटी के आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक से दो बदमाश आए। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगा रखा था, पीछे बैठे बदमाश का चेहरा खुला था। पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले चेन खींच ली।

    यह भी पढ़ें : अमरोहा में छिड़ा विवाद, दुकान पर कब्जा करने के मामले में दो पक्षों में हुई भिड़ंत

    सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की धुंधली तस्वीर कैद

    घटना के बाद शोर मचाने पर लुटेरे भागे। इस पर महिला ने एवन मार्केट तक स्कूटी से लुटेरों का पीछा किया, वहां एक स्थान पर लुटेरे दिखे फिर चकमा देकर गली के रास्ते भागने में सफल रहे। काकादेव प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया और पांडु नगर चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शिप्रा के घर के सामने एक घर में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे।

    इसमें लुटेरों की धुंधली तस्वीर कैद मिली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को फजलगंज में कुमकुम श्रीवास्तव की संत नगर चौराहे के पास चेन लूटकर बदमाश भाग निकले थे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts