Ghazipur News: रविवार की सुबह गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र में स्थित अमवां गंगा घाट पर एक हृदय विदारक हादसा हुआ। सुबह करीब 6:30 बजे, गंगा स्नान करने पहुंची 8 बच्चियों के एक समूह में से अचानक 6 बच्चियां गंगा की तेज धारा में डूबने लगीं।
मौके पर मौजूद स्थानीय मल्लाहों ने साहस दिखाते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई। हालांकि, तीन बच्चियां गंगा की तेज लहरों में लापता हो गईं।
दबंगों की खौफनाक वारदात: गल्ला व्यापारी को नशीला पाउडर सुंघाकर 25 लाख लूटे, यू.पी. से 800 कि.मी. दूर राजस्थान में फेंका!
घटना की सूचना मिलते ही Ghazipur पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। थाना प्रभारी करंडा, जितेंद्र कुमार उपाध्याय, तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की टीम को तलाशी अभियान में लगाया गया। सघन खोजबीन के बाद, दो बच्चियों के शव बरामद किए गए हैं। तीसरी लापता बच्ची की तलाश में पुलिस और गोताखोरों का दल लगातार जुटा हुआ है।
थाना प्रभारी उपाध्याय ने बताया कि सभी बच्चियां पास के रमजनपुर गांव की रहने वाली थीं। लापता हुई बच्चियों की पहचान पूनम यादव (19), रोली (16) और खुशी (12) के रूप में हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि हादसा उस जगह हुआ जहां घाट के बगल में बालू निकाली गई थी, जिससे वहां गहराई अधिक हो गई थी।
मल्लाह बलिराम चौधरी ने बताया कि उन्होंने तीन बच्चियों को बचाने की पूरी कोशिश की, जबकि बाकी तीन लहरों के साथ ओझल हो गईं। इस दुखद घटना के बाद अमवां घाट पर मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई है। Ghazipur पुलिस-प्रशासन ने अन्य घाटों पर भी चौकसी बढ़ा दी है।